Kalyani Steel Share Price:- गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा, कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Kalyani Steel Share Price:- गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा, कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Best Stock To Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन (7 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. शेयर बाजार में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. बाजार में गिरावट की वजह से कई शेयर लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट ने इस गिरावट में भी खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के नजरिए से खरीदा जा सकता है. इस शेयर में पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगाकर रिटर्न कमा सकते हैं. लेकिन बाजार में गिरावट को देखते हुए निवेशकों को यही सलाह रहेगी कि बाजार में पैसा देखकर और संभलकर लगाएं. पैसा लगाने से पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से जरूर बात कर लें.
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kalyani Steel को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि लंबे समय के बाद उन्होंने मेटल स्टॉक में खरीदारी की राय दी है. कुछ समय से मेटल में ठीकठाक परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है.
Kalyani Steel - Buy
- CMP - 826
- Target Price - 970/1030
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का पोर्टफोलियो अच्छा है. कंपनी ऑटो एंसिलरी के तौर पर भी काम करती है. ये कंपनी गियर्स, ट्रांसमिशन शाफ्ट्स समेत कई ऑटो पार्ट्स बनाती है. इसके अलावा कुछ इंजीनियरिंग एप्लीकेशन्स के लिए भी ये कंपनी सामान बनाती है. ये कंपनी फरवरी 1973 से काम कर रही है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 7 फीसदी के आसपास है.
तिमाही नतीजे दमदार हैं. कंपनी के घरेलू रिश्ते शानदार हैं. ये स्टॉक ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का पीई मल्टीपल 14-15 फीसदी है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.25 फीसदी है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की CAGR 15 फीसदी रही है और कंपनी लगातार ग्रोथ दिखा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment