Header Ads

Trent Share Price: Q2 Results, मुनाफा- आमदनी और मार्जिन बढ़े- लेकिन शेयर धड़ाम

 

Trent Share Price: Q2 Results, मुनाफा- आमदनी और मार्जिन बढ़े- लेकिन शेयर धड़ाम



TRENT Q2 Results 2024: कंपनी ने एक्सचेंज पर तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 45.8% बढ़कर 423 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले मुनाफा 290 करोड़ रुपये था. बाजार को मुनाफा बढ़कर 400 करोड़ रुपये होने का अनुमान था.

तिमाही नतीजों के बाद TRENT का शेयर धड़ाम- शेयर गुरुवार को 6,955.45 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 6,999 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर गिरकर 6,580 रुपये के नीचे आ गया.

TRENT Q2 तिमाही नतीजे जारी- कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में आमदनी 39.40% बढ़कर 4,036 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले आमदनी 2,891 करोड़ रुपये थी. बाजार को आमदनी बढ़कर 4,280 करोड़ रुपये होने का अनुमान था.


EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा`461 करोड़ से बढ़कर 694 करोड़ रुपये हो गया है. बाजार को इसके बढ़कर 694 करोड़ रुपये होने का अनुमान था. EBITDA मार्जिन 15.9% से बढ़कर 16.2% पर पहुंच गए है. ये बाजार के मुताबिक रहे हैं.

TRENT ने और क्या बताया- कंपनी ने बताया कि Q2 के दौरान 43 स्टोर्स खोले है. फैशन स्टोर पोर्टफोलियो बढ़कर 831 पर पहुंच गया है.

Q2 के दौरान 34 नए ZUDIO स्टोर्स खोले. कुल ZUDIO स्टोर्स संख्या बढ़कर 577 हो गए है.

Trent के शेयर का प्रदर्शन- एक महीने में 11 फीसदी टूटा है. लेकिन एक साल में शेयर ने 170 फीसदी और तीन साल में शेयर ने 500 फीसदी का रिटर्न दिया है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.