M&M Q2 Results: मुनाफा 13% बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये
M&M Share Price :- Q2 Results, मुनाफा 13% बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये
M&M Q2 Results 2024: कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 13% बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले मुनाफा 3393 करोड़ रुपये था. बाजार को मुनाफा बढ़कर 3,405 करोड़ रुपये होने का अनुमान था.
M&M Q2 Results 2024 तिमाही नतीजे- सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में आमदनी 12.94% बढ़कर 27,553 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले आमदनी 24,395 करोड़ रुपये थी. बाजार को आमदनी बढ़कर 26,942 करोड़ रुपये होने का अनुमान था.
SUV मार्केट शेयर 1.90 फीसदी बढ़कर 21.9% पर पहुंच गए है. Q2 में SUV वॉल्यूम 18% बढ़ा है कृषि कारोबार EBIT मार्जिन 16% से बढ़कर 17.5% हो गए है. ऑटो कारोबार रेवेन्यू 14% बढ़ा, EBIT 17% बढ़ा है. कृषि उपकरण आय 10% बढ़ी, EBIT 20% बढ़ा है. EBITDA मार्जिन 12.3% से बढ़कर 14.17% हो गए है.
M&M Share Price:-
यह भी पढें:- Waaree Energies Share Price :- लिस्टिंग के बाद ताबड़तोड़ तेजी से डबल हुआ शेयर, आज पहली बार दिखी 8% की गिरावट
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment