Header Ads

Waaree Energies Share Price :- लिस्टिंग के बाद ताबड़तोड़ तेजी से डबल हुआ शेयर, आज पहली बार दिखी 8% की गिरावट

 

Waaree Energies Share Price :- लिस्टिंग के बाद ताबड़तोड़ तेजी से डबल हुआ शेयर, आज पहली बार दिखी 8% की गिरावट



Waaree Energies IPO:- Waaree Energies के शेयर में आज 8% की गिरावट देखने को मिल रही है. हाल ही में यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. लिस्टिंग के बाद से अब तक स्टॉक में आज पहली बार गिरावट देखने को मिली है. लिस्ट होने के बाद पिछले 8 सेशन में यह स्टॉक करीब 150% तक फिसल चुका है.

गुरुवार को इंट्राडे में यह स्टॉक ₹3,345 प्रति शेयर के भाव पर फिसलते नजर आया. हालांकि, IPO प्राइस के मुकाबले यह अब भी ऊपर है. Waaree Energies का IPO प्राइस ₹1503 प्रति शेयर है.

दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होने के बाद कंपनी ने एक ऑर्डर मिलने के बारे में भी जानकारी दी है. Waaree Energies ने बताया कि उसे 180 Mwp क्षमता वाले मॉड्यूल की सप्लाई करने के लिए ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर एक बड़ी कंपनी से मिला है. नवंबर 2024 में ही इन मॉड्यूल्स की सप्लाई शुरू हो जाएगी. कारोबारी साल 2025 की चौथी तिमाही में यह सप्लाई पूरी होने की उम्मीद है.


Waaree Energies Share Price:- 

दलाल स्ट्रीट पर लिस्ट होने के बाद पहली बार Waaree Energies को ऑर्डर मिला है. 28 अक्टूबर 2024 को यह कंनपी दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट हुई थी. इसके बाद 6 नवंबर का स्टॉक ₹3743 प्रति शेयर के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा. 28 अक्टूबर को IPO प्राइस के मुकाबले यह स्टॉक 66% प्रीमिमय यानी ₹2,500 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है.

बताते चलें कि ये कंपनी प्रमुख तौर पर सोलर PV मॉड्यूल बनाती है और 30 जून 2023 तक एग्रीगेट इंस्टॉल्ड क्षमता 12 GW है. कंपनी के पार देश में 5 - सूरत, तुम्ब, नंदीग्राम और गुजरात के चिकली में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. भारत में कंपनी का मार्केट शेयर 44% है. कंपनी लगातार अपनी मार्केट पोजिशन को बेहतर कर रही है. गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹95,665 करोड़ पर पहुंच रहा है.




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.