Header Ads

Hindalco Share Price: अमेरिका से आई बुरी खबर, एक झटके में 6% टूटा शेयर, ब्रोकरेज ने भी किया डाउनग्रेड

 

Hindalco Share Price Today: अमेरिका से आई बुरी खबर, एक झटके में 6% टूटा शेयर, ब्रोकरेज ने भी किया डाउनग्रेड



Hindalco Share Price Today:- मेटल सेक्टर की कंपनी Hindalco Industries के शेयर में आज सबसे ज्यादा 6% की गिरावट देखने को मिल रही है. शुरुआती कामकाज के दौरान ही इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली. दरअसल, कंपनी की अमेरिकी सब्सिडियरी Novelis ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी की है. सितंबर तिमाही में कंपनी की आय में गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका की इस एल्युमीनियम कंपनी की आय साल-दर-साल आधार पर 18% गिरकर 128 मिलियन डॉलर रही है.

कंपनी Sierre Plant में प्रोडक्शन बाधित होने की वजह से 61 मिलियन डॉलर को बोझ उठाना पड़ा है. इसके अलावा रीस्ट्रक्चरिंग समेत अन्य खर्च बढ़ने की वजह से सितंबर तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस पर असर दिखा है.

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान Novelis की कुल बिक्री 4,295 मिलियन डॉलर रही. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह 4,107 मिलियन डॉलर थी. इस तरह बिक्री में सालाना आधार पर 4.5% की ग्रोथ देखने को मिली है. इस दौरान प्रति टन EBITDA 489 डॉलर रहा. वहीं, एडजस्टेड EBITDA 462 मिलियन डॉलर पर था. एल्युमीनियम स्क्रैप कीमतें महंगी होने से कंपनी की EBITDA पर असर देखने को मिला है.


स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय:-

घरेलू ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने इस Hindalco Industries पर एक रिपोर्ट में रेटिंग को Reduce से डाउनग्रेड कर Sell कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने इस नोट में कहा, "मध्यम अवधि में प्रति टन EBITDA में सुधार हमें प्रभावित नहीं करती है. स्क्रैप स्प्रेड में बढ़ोतरी के बीच कंपनी की प्रति टन एबिटडा गाइडेंस से ऊपर होना चिंताजनक है. चीन ने भी स्क्रैप इम्पोर्ट को लेकर बड़े एलान किए हैं. ऐसे में छोटी अवधि में स्टॉक पर ओवरहैंग संभव है."


कितना है टारगेट प्राइस:-

ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस ₹600 प्रति शेयर तय किया है. बुधवार की क्लोजिंग भाव के मुकाबले यह टारगेट प्राइस करीब 15% गिरावट के संकेत दे रहा है. पिछले एक साल में Hindalco शेयर में 35% से ज्यादा की तेजी दिखी है. जबकि, इस दौरान निफ्टी में करीब 26% की ही तेजी दिखी है. इस स्टॉक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर ₹772.65 प्रति शेयर और 52-हफ्ते का निचला स्तर ₹478.15 प्रति शेयर है. इस साल अब तक स्टॉक में केवल 8.5% की ही तेजी दिखी है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.