Header Ads

Bonus Share: सरकारी कंपनी का बड़ा एलान- निवेशकों को देगी बोनस शेयर का तोहफा?

 

NMDC Bonus Share: सरकारी कंपनी का बड़ा एलान- निवेशकों को देगी बोनस शेयर का तोहफा?



NMDC Share Price:- सरकारी कंपनी NMDC ने एक्सचेंज फाइलिंग में बड़ी जानकारी दी है. कंपनी ने फाइलिंग में बताया वो बोनस शेयर देने पर विचार के लिए 11 नवंबर को बैठक करेगी.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक "सूचित किया जाता है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग सोमवार, 11 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. 30 सितंबर 2024 की समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के कारोबारी नतीजे (स्टैंडअलोन और समेकित) पर विचार, अप्रूवल और रिकॉर्ड डेट लेने के लिए अप्रूवल के अधीन, कंपनी के शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव शामिल होगा."


NMDC Bonus Share:- 16 सालों में पहली बार

पिछले 16 सालों में यह पहला मौका है जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है. इससे पहले एनएमडीसी ने बोनस शेयर साल 2008 में जारी किया था, जब इसने निवेशकों के पास मौजूद हर एक शेयर के बदले 2 बोनस शेयर जारी किए थे. इस बीच, एनएमडीसी ने 2016, 2019 और 2020 में अपने इक्विटी शेयरों की बायबैक की है. एनएमडीसी के शेयरों का वर्तमान में फेस मूल्य 1 रुपये है.  एनएमडीसी 11 नवंबर को सितंबर तिमाही के लिए अपनी कमाई भी जारी करेगी.


एनएमडीसी के शेयर 3.4% बढ़कर 234.22 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. साल 2024 में अब तक शेयर में 11% की तेजी आई है. यह शेयर आज निफ्टी मेटल इंडेक्स पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वालों में से एक है.


NMDC Share Price:-

बोनस शेयर पर विचार के एलान के बाद NMDC लिमिटेड के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. बाजार बंद होने से चंद मिनट पहले स्टॉक 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 234.75 प्वाइंट्स पर कारोबार कर रहा था. अभी तक स्टॉक में 8.20 प्वाइंट्स की तेजी देखने को मिली है. स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो 1 हफ्ते में 3.77 फीसदी, 3 महीने में 4.57 फीसदी, 1 साल में 47.14 फीसदी और 3 साल में 64.83 फीसदी का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक स्टॉक ने 11.97 फीसदी का रिटर्न दिया है.




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.