Share Markets Today: कल की तेजी के बाद Gift Nifty 120 अंक नीचे, ट्रंप की जीत के बाद, कैसा रहेगा आज शेयर बाज़ार; जानें पूरी खबर
Stock Markets Today: कल की तेजी के बाद Gift Nifty 120 अंक नीचे, ट्रंप की जीत के बाद, कैसा रहेगा आज शेयर बाज़ार; जानें पूरी खबर
Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में कल की जबरदस्त रिकवरी के बाद आज गुरुवार (7 नवंबर) को बाजार की चाल पर खास नजर रहेगी. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी दी थी. हालांकि, आज Gift Nifty में बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा दिया. इंडेक्स 120 पॉइंट तक गिरकर 24,477 के स्तर के आसपास चल रहा था. अमेरिकी वायदा बाजारों में सुस्ती दिखी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर:-
- लाइफ हाई पर डाओ 1508, नैस्डैक 544 अंक उछला
- फेड के फैसले से पहले डॉलर इंडेक्स, बॉन्ड यील्ड उछले
- सोना 3% गिरकर $2670 के नीचे, चांदी का भाव 5% टूटा
- Apollo Hosp, Tata Steel, Power Grid के अच्छे नतीजे
- निफ्टी में M&M और Trent समेत वायदा में 9 नतीजे आएंगे
- FIIs की बिकवाली जारी, DIIs की ₹4890 Cr की खरीदारी.
अमेरिका से अपडेट ये रहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की रेस जीत ली है. 295 इलेक्टोरल वोटों के बहुमत के साथ अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. ट्रंप की धुंआधार जीत से तूफानी तेजी के साथ अमेरिकी बाजार लाइफ हाई पर पहुंचे. जोरदार इलेक्शन रैली में डाओ ने लगाई 1500 अंकों की छलांग तो नैस्डैक भी 550 अंक उछलकर पहली बार 19000 पर पहुंचा.
आज देर रात ब्याज दरों पर आने वाले फेड के फैसले से पहले डाओ फ्यूचर्स सपाट था. निक्केई करीब 400 अंक कमजोर रहा. डॉलर में उछाल से सोना 80 डॉलर गिरकर 2670 डॉलर के पास तो चांदी 5% टूट गई थी. घरेलू बाजार में सोना 1800 रुपए लुढ़का तो चांदी में 3700 रुपए की भारी गिरावट आई थी. कच्चा तेल 75 डॉलर के पास सपाट था.
यह भी पढें:- Stocks to Watch Today:- आज क्या रहेगा इन शेयरों पर असर, बाज़ार बंद होने के बाद आई खबरें,
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment