Stocks to Watch Today :- आज क्या रहेगा इन शेयरों पर असर, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें,
Stocks to Watch Today:- आज क्या रहेगा इन शेयरों पर असर, बाज़ार बंद होने के बाद आई खबरें,
Stocks to Watch Today, 07/Nov/2024
JB Chemicals and Pharmaceuticals Ltd में प्रमोटर केकेआर एंड कंपनी अपनी कुछ हिस्सेदारी की बिक्री की योजना बना रही है. ब्लूमबर्ग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केकेआर बाजार में ब्लॉक ट्रेड के जरिए ये हिस्सेदारी बेच सकती है. जे बी फार्मा में न्यूयॉर्क और हॉन्गकॉन्ग बेस्ड इनवेस्टमेंट और एडवायजरी फर्म ताऊ इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स की 53.74 फीसदी की हिस्सेदारी है. जो कि केकेआर एंड कंपनी की एक सहयोगी कंपनी है. केकेआर ने ताऊ इनवेस्टमेंट के जरिए 2020 में जेबी कैमिक्ल्स में बहुमत की हिस्सेदारी ली थी. बुधवार के कारोबार में जेबी केमिकल्स का स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1890 के स्तर पर बंद हुआ है.ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी पीई कंपनी एक इनवेस्टमेंट बैंक के साथ मिलकर 75 करोड़ डॉलर मूल्य के बराबर इक्विटी बेचने की योजना बना रही है. सूत्र के मुताबिक अगर निवेशकों की तरफ से मांग दिखती है तब इक्विटी बिक्री बढ़ाकर 100 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकती है. जो कि 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के बराबर है. फिलहाल जे बी केमिकल्स का बाजार मूल्य 29354 करोड़ रुपये के बराबर है. इस साल अब तक जेबी केमिकल्स का स्टॉक 16 फीसदी बढ़ा है. सूत्र के मुताबिक हिस्सा बिक्री पर चर्चाएं जारी हैं और अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि अगले कुछ हफ्ते में स्टॉक बिक्री पर फैसला आ सकता है. जेबी केमिकल्स में निवेश केकेआर के लिए मुनाफे का सौदा रहा है. जब से केकेआर में कंपनी में हिस्सा खरीद का एलान किया है तब से स्टॉक 430 फीसदी बढ़ चुका है.
BLUE STAR ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 70.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 96 करोड़ रुपये हो गया है. आय 1,890.4 करोड़ से बढ़कर 2,276 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA मार्जिन 6.5% से बढ़कर 6.6% हो गए है.BLUE STAR के शेयर का प्रदर्शन- कंपनी का शेयर 1.30 फीसदी बढ़कर 1881 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी का शेयर एक हफ्ते में 4 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर 100 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में शेयर 300 फीसदी बढ़ा है.
Apollo Hospitals Enterprises के शेयर का प्रदर्शन-शेयर मामूली तेजी के साथ 6968 रुपये के भाव पर बंद. एक साल में शेयर 35 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में शेयर 60 फीसदी बढ़ा है.
USHA MARTIN Q2 Results- सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 109.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 109.7 करोड़ रुपये हो गया है. आय 784.7 करोड़ से बढ़कर 891.2 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA मार्जिन 18.4% से गिरकर 18% पर आ गए है.
Sonata Software Share: कंपनी का शेयर 4.35 फीसदी बढ़कर 627 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि तिमाही आधार पर मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2024-25 अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 105.6 करोड़ से बढ़कर 106.5 करोड़ रुपये हो गया है. आय `2,527.4 करोड़ से घटकर 2,169.8 करोड़ रुपये पर आ गया है.
Power Grid Corporation of India Share: कंपनी का शेयर 0.44 फीसदी बढ़कर 318 रुपये के भाव पर बंद. सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 3781 करोड़ रुपये से बढ़कर 3793 करोड़ रुपये हो गया है. आय 11267 करोड़ से बढ़कर 11277 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA 9,908 करोड़ से घटकर 9701 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन 87.9% से घटकर 86% पर आ गए है. 4.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का एलान किया.
GUJARAT GAS Q2 results (STANDALONE): कंपनी का शेयर 3 फीसदी बढ़कर 528 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान किया. मुनाफा गिरा है. तिमाही आधार पर मुनाफा 329 करोड़ से घटकर 306.9 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 4,450 करोड़ से घटकर 3,781 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA 536 करोड़ से घटकर 514.2 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन 12% से बढ़कर 13.6% हो गए है.
KANSAI NEROLAC Q2 Results: सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 177.2 करोड़ रुपये से गिरकर 122.8 करोड़ रुपये हो गया है. आय 1,956.5 करोड़ से गिरकर 1,951.4 करोड़ रुपये हो गई है.
Reliance Power Share: कंपनी का शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 43.59 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी की इकाई रोसा पावर ने वर्डे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपये का एक और लोन चुकाया, जिससे कंपनी शून्य लोन वाली कंपनी बन गई. लोन का कुल पूर्व भुगतान 1,318 करोड़ रुपये है.
Krishna Institute Of Medical Sciencs Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी बढ़कर 560 रुपये के भाव पर बंद. अगले 5 वर्षों में 3000 बेड जोड़ने और 10,000 संभावित नौकरियां प्रदान करने की योजना के साथ केरल में विस्तार करेगी.
RVNL-Rail Vikas Nigam Share: कंपनी का शेयर 4 फीसदी बढ़कर 469 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी को 1917 करोड़ रुपये का ऑर्डर जल्द मिल सकता है. कंपनी एलवन बिडर है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment