Header Ads

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी कीं डीजल-पेट्रोल की ताजा कीमतें, जानिए अब क्या हो गए हैं लेटेस्ट रेट!

 

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी कीं डीजल-पेट्रोल की ताजा कीमतें, जानिए अब क्या हो गए हैं लेटेस्ट रेट!



Petrol-Diesel Price Today: पिछले कुछ महीनों से कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में काफी उतार-चढ़ाव आ रहा है. हफ्ते भर के हिसाब से देखा जाए तो कच्चे तेल के दाम में मामूली उतार-चढ़ाव दिखा है. अभी कच्चे तेल का दाम करीब 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब है, जो हफ्ते भर पहले करीब 69 डॉलर पर था. यानी हफ्ते भर में ही कच्चा तेल करीब 3 डॉलर तक महंगा हो गया है. इसी बीच तेल कंपनियों की तरफ से आज यानी 3 नवंबर 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी की जा चुकी हैं. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत (Petrol-Diesel Price Today) कितनी हो गई है.


वायदा बाजार में क्या है कच्चे तेल का दाम?


कमजोर हाजिर मांग के बाद कारोबारियों के अपने सौदों में कटान करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 60 रुपये की गिरावट के साथ 6,069 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का नवंबर माह में डिलिवरी होने वाले अनुबंध का भाव 60 रुपये या 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,069 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 12,949 लॉट के लिए कारोबार हुआ. 

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.89 डॉलर प्रति बैरल रह गया, जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.54 प्रतिशत कम होकर 75.22 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोलडीजल
दिल्ली94.7287.62
मुंबई104.2192.15
कोलकाता103.9490.76
चेन्नई100.7592.32
बेंगलुरु99.8485.93
लखनऊ94.6587.76
नोएडा94.8387.96
गुरुग्राम95.1988.05
चंडीगढ़94.2482.40
पटना105.1892.04



आखिरी बार मार्च में घटाई गई थीं कीमतें


15 मार्च को भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की थी. इसके तहत दोनों के ही भाव 2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे. केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये कटौती की गई थी. अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि कब तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम ही बने रहते हैं.


OMCs जारी करती हैं दाम


बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं. 


घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम


आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

No comments

Powered by Blogger.