Upcoming IPO News: अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं ये 3 IPO, जानिए डिटेल
Upcoming IPO News: अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं ये 3 IPO, जानिए डिटेल
Upcoming IPO:- 11 नवंबर से शुरू होने वाले अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में हलचल रहेगी. अगले हफ्ते 3 कंपनियां अपने IPO लॉन्च करेंगी जबकि 4 कंपनियों की लिस्टिंग होगी. इन तीनों कंपनियों द्वारा अपने आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई राशि पिछले कुछ सप्ताहों में लॉन्च किए गए आईपीओ की तुलना में कम होगी. इन कंपनियों ने अगले सप्ताह आईपीओ के माध्यम से 1,173.3 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले सप्ताह लॉन्च किए गए आईपीओ की कीमत 18,500 करोड़ रुपये थी, जिसमें स्विगी की 11,327 करोड़ रुपये की इनिशियल शेयर सेल भी शामिल है.
Zinka Logistics Solutions IPO:-
यह अगले सप्ताह खुलने वाला मेनबोर्ड सेगमेंट का पहला और एकमात्र आईपीओ होगा. वेंचर कैपिटल फर्म पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स और VEF AB समर्थित कंपनी जो ट्रक ऑपरेटरों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म, ब्लैकबक ऐप प्रदान करती है, अपना पहला पब्लिक इश्यू 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगी और 18 नवंबर को बंद होगी, जिसका प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर होगा.
कंपनी आईपीओ के जरिए 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें 550 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश शेयर जारी करना और अपर प्राइस बैंड पर 564.72 करोड़ रुपये मूल्य के 2.07 करोड़ शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल है.
यह अगले सप्ताह खुलने वाला मेनबोर्ड सेगमेंट का पहला और एकमात्र आईपीओ होगा. वेंचर कैपिटल फर्म पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स और VEF AB समर्थित कंपनी जो ट्रक ऑपरेटरों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म, ब्लैकबक ऐप प्रदान करती है, अपना पहला पब्लिक इश्यू 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगी और 18 नवंबर को बंद होगी, जिसका प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर होगा.
कंपनी आईपीओ के जरिए 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें 550 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश शेयर जारी करना और अपर प्राइस बैंड पर 564.72 करोड़ रुपये मूल्य के 2.07 करोड़ शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल है.
यह भी पढें:- Dividend News :- 21 कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट अगले हफ्ते, उठाना है फायदा तो नोट करें तारीखें
Onyx Biotec IPO:-
ओनिक्स बायोटेक जो कई फार्मा कंपनियों को स्टेराइल फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट प्रदान करता है, 58-61 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के अपर एंड पर 48.1 लाख इक्विटी शेयरों के अपने IPO के माध्यम से 29.34 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 13 नवंबर को शुरू होगा और 18 नवंबर को बंद होगा.
ओनिक्स बायोटेक जो कई फार्मा कंपनियों को स्टेराइल फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट प्रदान करता है, 58-61 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के अपर एंड पर 48.1 लाख इक्विटी शेयरों के अपने IPO के माध्यम से 29.34 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 13 नवंबर को शुरू होगा और 18 नवंबर को बंद होगा.
Mangal Compusolution IPO:-
हार्डवेयर रेंटल सॉल्यूशन कंपनी की 16.23 करोड़ रुपये की इनिशियल शेयर सेल 12 नवंबर को खुलेगी, जिसका इश्यू प्राइस 45 रुपये प्रति शेयर होगा. यह एक फिक्स्ड प्राइस वाला इश्यू है, जो 14 नवंबर को बंद होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment