Header Ads

Swiggy IPO Allotment Status:- शेयर अलॉटमेंट का है इंतजार? फटाफट ऐसे करें चेक

 

Swiggy IPO Allotment Status:-  शेयर अलॉटमेंट का है इंतजार? फटाफट ऐसे करें चेक



Swiggy IPO Allotment Status:- Swiggy IPO का सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद अब 11 नवंबर (सोमवार) को शेयर का अलॉटमेंट होना है. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों ने इस IPO को सब्सक्राइब किया है, वो ये पता कर सकेंगे कि क्या उन्हें Swiggy IPO के शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं? इस आईपीओ के लिए अप्लाई करने वाले निवेशक कल शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकेंगे. ये आईपीओ 6 नवंबर से 8 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.


करीब ₹11,327.43 करोड़ के इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन था. इस आईपीओ को कुल 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें क्वॉलिफाईड इंस्टीट्यूशनल बिडर्र (QIBs) vs 6.02 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 41% सब्सक्राइब किया है. रिटेल कैटेगरी के निवेशकों ने इस IPO को 1.14 गुना सब्सक्राइब किया है.
यह भी पढें:- Upcoming IPO News: अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं ये 3 IPO, जानिए डिटेल

शेयर अलॉटमेंट के लिए इंतजार कर रहे निवेशक इसे एक्सचेंजों की वेबसाइट और आईपीओ के लिए आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक कर सके हैं.

BSE पर कैस चेक कर सकेंगे अलॉटमेंट?

  • 1. BSE IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज खोलें.

  • 2. यहां इश्यू टाइप के तौर पर Equity को चुनें.

  • 3. ड्रॉप डाउन मेन्यू से Swiggy Ltd चुनें.

  • 4. अपना IPO एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर डालें.

  • 5. अब Search पर क्लिक कर अलॉटमेंट स्टेटस देख सकेंगे.



ऐसे करे अपना allotment चेक? 

अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

- लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
https://www.linkintime.co.in/
- कंपनी नाम चुनें
- अपना पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर या डीपी क्लाइंट आईडी दर्ज करें
- सर्च पर क्लिक करें

यदि आपको अलॉटमेंट मिला है, तो आपको अपने डीमैट अकाउंट में समान शेयरों का क्रेडिट मिलेगा . 


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.