Taj GVK Q2 Result:- 122.46% का रिटर्न देने वाली इस कंपनी के नतीजे जारी- मुनाफे और कमाई में इजाफा
Taj GVK Share Price :- Q2 Result:- 122.46% का रिटर्न देने वाली इस कंपनी के नतीजे जारी- मुनाफे और कमाई में इजाफा
Taj GVK Q2 Results:- मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में इजाफा दर्ज हुआ है. कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 11 करोड़ से बढ़कर 19 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की सालाना कंसोलिडेटेड कमाई 89 करोड़ से बढ़कर 105 करोड़ रुपये है.
कैसे रहे थे जून तिमाही के नतीजे?:-
इससे पहले Taj GVK होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के जून तिमाही नतीजे में कंपनी के मुनाफे में मामूली इजाफा हुआ था. जून 2024 में नेट सेल्स 92.81 करोड़ रुपये रही, जो जून 2023 में 91.60 करोड़ रुपये से 1.32% अधिक है. जून 2024 में तिमाही नेट प्रॉफिट 16.98 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 में 16.46 करोड़ रुपये से 3.16% अधिक था. जून 2024 में EBITDA 28.59 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 में 26.39 करोड़ रुपये से 8.34% अधिक है. Taj GVK होटल्स का ईपीएस जून 2023 में 2.63 रुपये से बढ़कर जून 2024 में 2.71 रुपये हो गया है.
Taj GVK Share Price :-
कंपनी के स्टॉक परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसने करीब 9 फीसदी, 1 महीने में 8.29 फीसदी, 3 महीने में 1.69 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 साल में कंपनी के स्टॉक ने 42.76 फीसदी और 3 साल में 122 फीसदी का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक स्टॉक ने 44 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.
.jpeg)

Post a Comment