Header Ads

Niva Bupa Health IPO :- प्राइस बैंड का खुलासा, पैसा लगाने से पहले पूरी खबर को जाने

 

Niva Bupa Health IPO:-  प्राइस बैंड का खुलासा, पैसा लगाने से पहले पूरी खबर को जाने




Niva Bupa Health IPO :- प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी Niva Bupa Health ने अपने IPO के लिए ₹70 - ₹74 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह इस हफ्ते गुरुवार (7 नवंबर 2024) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इच्छुक निवेशक इसके लिए 11 नवंबर 2024 तक बोली लगा सकते हैं. इस IPO के जरिए इंश्योरेंस कंपनी ₹2,200 करोड़ जुटाना चाह रही है. निवा बूपा हेल्थ के IPO में ₹800 करोड़ की वैल्यू के नए शेयर्स और ₹1,400 करोड़ की वैल्यू का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है. इस इश्यू के लिए एंकर बुकिंग 6 नवंबर 2024 को खुलेगी.


यह प्रमोटर्स बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी:- 

OFS के जरिए बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स ₹350 करोड़ जबकि ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ के स्वामित्व वाली फेटल टोन एलएलपी ₹1,050 करोड़ की वैल्यू के शेयर बेचेगी. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 89.07% है, जिसमें बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की 62.19% हिस्सेदारी और फेटल टोन एलएलपी की 26.80% हिस्सेदारी शामिल है.

इसके अलावा इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड IV 2.81% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है. इसके बाद वी-साइंसेज इन्वेस्टमेंट्स पीटीई (2.60%), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (1.3%) और ए91 इमर्जिंग फंड II एलएलपी (1.03%) का स्थान है.


फंड्स का इस्तेमाल:- 

कंपनी IPO के जरिए प्राप्त इनकम में से 800 करोड़ रुपए का इस्तेमाल अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी.


अलॉटमेंट एवं लिस्टिंग:-

कंपनी 12 नवंबर 2024 तक शेयर्स के अलॉटमेंट को अंतिम रूप दे सकती है. जबकि 13 नवंबर 2024 तक शेयर्स सफल इन्वेस्टर्स के डीमैट अकाउंट्स में जमा किए जाने की उम्मीद है. कंपनी के शेयर्स 14 नवंबर 2024 से बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.


बुक रनिंग लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार:-

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे. जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस ऑफर की रजिस्ट्रार है.


कंपनी का फाइनेंस:-

कारोबारी साल 2024 में ₹5,494.43 करोड़ के ओवरऑल हेल्थ ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम (GDPI) के आधार पर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस भारत की सबसे बड़ी स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों (SAHI) में से एक है.

कंपनी ने कारोबारी साल 2024 में ₹81.85 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले कारोबारी साल के ₹12.5 करोड़ से काफी ज्यादा है. हालांकि, इस समान पीरियड के दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹350.9 करोड़ से घटकर ₹188 करोड़ हो गया. मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी ने ₹18.8 करोड़ का घाटा दर्ज किया है, जो एक साल पहले के समान पीरियड में ₹72.2 करोड़ के नुकसान से कम है. हालांकि, इस पीरियड में ₹13.4 करोड़ के ऑपरेटिंग घाटे के मुकाबले इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹23.2 करोड़ रहा.

रिटेल हेल्थ जीडीपीआई के आधार पर, चालू कारोबारी साल 2025 में भारतीय एसएएचआई मार्केट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 17.29% थी, जबकि पिछले कारोबारी साल 2024 में यह 16.24% थी.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.


No comments

Powered by Blogger.