Upcoming IPO: अगले हफ्ते मिलेंगे निवेश के 2 बड़े मौके, नोट करें इससे जुड़ी सभी जानकारियां
Upcoming IPO: अगले हफ्ते मिलेंगे निवेश के 2 बड़े मौके, नोट करें इससे जुड़ी सभी जानकारियां
Upcoming IPO :- आईपीओ बाजार में अगले हफ्ते निवेश के 2 बड़े मौके मिलने जा रहे हैं. Swiggy का आईपीओ 6 नवंबर को और Niva Bupa Health Insurance का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 नवंबर को खुलेगा. दोनों इश्यू के जरिए बाजार से 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए जाएंगे. इसमें से स्विगी अकेले 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाएगी.पढ़ें इश्यू से जुड़ी खास बातें
Swiggy IPO:-
आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर को खुलेगा वहीं 8 नवंबर तक इश्यू में पैसा लगाया जा सकता है. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 371 से 390 तय किया गया है. रिटेल निवेशक इश्यू के जरिए कम से कम 38 शेयरों के लिए यानि 14820 रुपये की एप्लीकेशन दे सकते हैं. स्टॉक बाजार में 13 नवंबर को लिस्ट हो सकता है. कंपनी 4499 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. कंपनी अपने कर्मचारियों को 25 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दे रही है.
आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर को खुलेगा वहीं 8 नवंबर तक इश्यू में पैसा लगाया जा सकता है. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 371 से 390 तय किया गया है. रिटेल निवेशक इश्यू के जरिए कम से कम 38 शेयरों के लिए यानि 14820 रुपये की एप्लीकेशन दे सकते हैं. स्टॉक बाजार में 13 नवंबर को लिस्ट हो सकता है. कंपनी 4499 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. कंपनी अपने कर्मचारियों को 25 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दे रही है.
Niva Bupa Health Insurance IPO:-
आईपीओ के जरिए कंपनी बाजार से 2200 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इश्यू में 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे वहीं ऑफर फॉर सेल में प्रमोटर 1400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ऑफर कर रहे हैं.इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार 7 नवंबर से खुलेगा और निवेशक 11 नवंबर तक इश्यू में पैसा लगा सकते. फिलहाल इश्यू का प्राइस बैंड तय नहीं किया गया है. इसका एलान सोमवार को किया जाएगा. इश्यू बंद होने के बाद 12 नवंबर को अलॉटमेंट तय हो जाएगा. वहीं 13 नवंबर को शेयर पाने वाले शेयरधारकों के खातों में शेयर अलॉट कर दिए जाएंगे. स्टॉक के 14 नवंबर को लिस्ट होने की उम्मीद है.
इश्योरेंस कंपनी का मुनाफा साल दर साल के आधार पर कई गुना बढ़ गया है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 81.85 करोड़ रुपये रहा है जो कि साल भर पहले 12.5 करोड़ रुपये था. हालांकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस दौरान 350.9 करोड़ रुपये से घटकर 188 करोड़ रुपये रहा है. जून तिमाही में कंपनी ने 18.8 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 72 करोड़ रुपये का था.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.
Post a Comment