Narayana Hrudayalaya Ltd Q2 Results: हेल्थकेयर कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी गिरा
Narayana Hrudayalaya Ltd Share Price : Q2 Results, हेल्थकेयर कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी गिरा
Narayana Hrudayalaya Ltd Q2 results:- हेल्थकेयर प्रोवाइडर Narayana Hrudayalaya Ltd ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में अपने मुनाफे में 12.3 फीसदी की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की है, जो 198.8 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में नारायण हृदयालय ने 226.7 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया था. नारायण हृदयालय ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए 1,400 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,305.2 करोड़ से 7.3 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी और 4.4 फीसदी तिमाही बढ़ोतरी है.
कंपनी का EBITDA 332 करोड़ रुपये रहा, जो 23.7 फीसदी का मार्जिन दर्शाता है. यह वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 326.5 करोड़ रुपये से 1.7 फीसदी की सालाना बढोतरा और तिमाही दर तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी की ग्रोथ थी.
Narayana Hrudayalaya Ltd Q2 results:-
गुरुवार को कंपनी का शेयर 3.88 फीसदी की तेजी के साथ 1,270 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 27.51 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.
Post a Comment