Header Ads

Swiggy IPO GMP- प्राइस बैंड तय- जानिए ग्रे मार्केट में प्रीमियम है या डिस्काउंट

 

Swiggy IPO GMP- प्राइस बैंड तय- जानिए ग्रे मार्केट में प्रीमियम है या डिस्काउंट



Swiggy IPO:- फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म अपने आईपीओ के जरिए 11,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने इश्यू के जरिए 6800 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की सेल OFS के जरिए करेगी, तो वहीं 4500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही, कंपनी ने प्राइस बैंड का एलान भी कर दिया है. वहीं, ग्रे मार्केट में किस भाव पर लिस्टिंग होगी. वो भी आ गई है.



Swiggy IPO:-  प्राइस बैंड- कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड-371-390 रुपये प्रति शेयर का तय किया है. आईपीओ 6 नवंबर को खुलेगा और 8 नवंबर को बंद होगा. लिस्टिंग 13 नवंबर को हो सकती है.


Swiggy IPO GMP - मीडिया रिपोर्ट्स में ग्रे मार्केट प्रीमियम 25 रुपये प्रति शेयर है यानी एक शेयर पर फिलहाल 25 रुपये का फायदा हो सकता है. इस तरह से समझिए 390 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड तय किया जाता है तो वहां से 25 रुपये और यानी 415 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हो सकती है.




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाApर के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.