Header Ads

Suzlon Energy Share Price : अगर खरीदा है या फिर खरीदना चाहते है तो क्या करें?

 

Suzlon Energy Share Price : अगर खरीदा है या फिर खरीदना चाहते है तो क्या करें? 



Suzlon Energy Share Price:- Suzlon में जारी तेजी अब थम गई है. अच्छे तिमाही नतीजों के बावजूद शेयर पर दबाव है. इसीलिए लोग लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि अब क्या करना चाहिए. इस पर एक्सपर्ट्स ने कहा है कि घबराए नहीं, बल्कि स्टॉपलॉस के साथ आगे चले.

Suzlon के शेयर पर एक नज़र- 68.87 रुपये के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को शेयर 68.99 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर दिन के समय 67 रुपये के के भाव पर आ गया. लेकिन एक महीने में शेयर 13 फीसदी टूटा है. शेयर 84 रुपये तक पहुंच चुका था. वहीं, अब ये 70 रुपये के नीचे है.

Suzlon Energy Q2 Results:- सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 95.72 फीसदी बढ़कर 200.20 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान कंपनी की आमदनी 47.98 फीसदी बढ़कर 2,103.38 करोड़ रुपये हो गई है. 

अब क्या करें निवेशक- सीएनबीसी आवाज़ के शो में एक निवेशक ने पूछा कि उनके पास 72 रुपये के भाव पर 1000 शेयर है तो वो अब क्या करें? इस पर  मानस जायसवाल का कहना है कि शेयर पर फिलहाल लोअर टॉप लोअर बॉटम बन रहे हैं. ऐसे में 62 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.



Disclaimer: शेयर बाजार में निनिवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.