Most Expensive Stock: MRF को छोड़ा पीछे, 1 दिन में 66,92,535% उछला स्मॉलकैप शेयर, भाव 2,36,250 रुपये
Most Expensive Stock: MRF को छोड़ा पीछे, 1 दिन में 66,92,535% उछला स्मॉलकैप शेयर, भाव 2,36,250 रुपये
Most Expensive Stock: शेयर बाजार में मंगलवार (29 अक्टूबर) को कुछ बहुत दिलचस्प हुआ. एक स्मॉलकैप कंपनी जिसका शेयर 3-4 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था, उसमें एक दिन में 66,92,535% की उछाल आई और शेयर का भाव 2,36,250 रुपये पर पहुंच गया. बात हो रही है Elcid Investments की. Elcid investment ने भारतीय शेयर बाजार के सबसे महंगे शेयर MRF को पीछे छोड़ दिया है. एक दिन में ही शेयर का भाव 3-4 रुपये से 2.35 लाख पर पहुंच गया. इस लिहाज से लगभग 1 लाख रुपए का निवेश कुछ महीनों में 670 करोड़ पर पहुंच गया है. हालांकि, शेयर सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडिंग के लिए अवेलेबल नहीं था. शेयर का जो भाव है, उसमें आप 2 iPhone 16 Pro खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1,19,900 रुपये के आसपास है.
Elcid Investments Share में क्यों आई तेजी?
Elcid Investment का मार्केट कैप बस 4,725 करोड़ है, लेकिन ये अब सबसे महंगा शेयर है. इसके बाद MRF 1,23,027 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
Elcid Investment के निवेश:-
कंपनी के कुल 11,000 करोड़ के निवेश हैं. एशियन पैंट्स में इसकी 2.83% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू 8500 करोड़ है. कंपनी की बुक वैल्यू 4.58 लाख/शेयर है और कंपनी का कोई ऑपरेशनल कारोबार नहीं है.
Post a Comment