Header Ads

Paras Defence & Space Technologies Share Price:- सरकार से ऑर्डर मिलते ही सरपट दौड़ा यह स्टॉक, अपर सर्किट लगा

 

Paras Defence & Space Technologies Share Price:- सरकार से ऑर्डर मिलते ही सरपट दौड़ा यह स्टॉक, अपर सर्किट लगा


Paras Defence Share Price :- Paras Defence & Space Technologies का, जो 5% के अपर सर्किट पर लॉक है. ये अपर सर्किट कंपनी को एक ऑर्डर मिलने के बाद देखने को मिल रही है. Opt Electronics Factory (OLF) ने पारस डिफेंस को ₹42.05 करोड़ का ऑर्डर दिया है.


OLF भारत के रक्षा मंत्रायल के India Optel के अंतर्गत आने वाली एक कंपनी है. पारस डिफेंस को थर्मल इमेजिंग फायर कंट्रोल सिस्टम्स (TIFCS) की सप्लाई के लिए यह ऑर्डर मिला है. सेना के लिए ये ऑर्डर दिया जा रहा है, जिसे 24 महीनों में पूरा किया जाना है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस ऑर्डर की जानकारी दी है.

कंपनी की ओर से यह जानकारी देने के बाद पारस डिफेंस के शेयर में 5% की तेजी दिखी. इसके बाद BSE पर यह स्टॉक ₹1,008.35 प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. इस तेजी के साथ ही अब पारस डिफेंस का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹4,000 करोड़ के पार पहुंच चुका है. इस कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ ही डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में पारस डिफेंस की पकड़ और भी मजबूत हुई है.


Paras Defence Share :-

पारस डिफेंस & स्पेस टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में कारोबारी साल 2025 के लिए दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹8.76 करोड़ से बढ़कर ₹12.70 करोड़ पर पहुंच चुकी है. सालाना आधार पर कंपनी की आय 44.9% की ग्रोथ देखने को मिली है. इस दौरान कंपनी की कुल आय भी साल-दर-साल आधार पर 42.2% बढ़कर ₹88.75 करोड़ पर पहुंच चुकी है. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी की आय ₹62.41 करोड़ पर थी.

मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है कि कंपनी कारोबारी साल 2025 के लिए 20-30% की सालाना ग्रोथ के लक्ष्य को पार कर लेगी. कंपनी ने हाल ही में QIP के लिए जरिए ₹135 करोड़ जुटाए हैं. इस रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और बिजनेस के नए मौकों के भुनाने के लिए किया जाएगा. 8 अक्टूबर को बंद हुए QIP के जरिए जुटाए गए इस फंड से कंपनी की स्थिति मजबूत होते दिख रही है. बताते चलें कि ये कंपनी भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) को ऑप्टिक्स सप्लाई करती है.

कैसा रहा है इस शेयर का प्रदर्शन:- 


पिछले एक साल के दौरान यह स्टॉक ₹1,592.70 से ₹610 प्रति शेयर के दायरे में कामकाज करते नजर आया है. इस साल अब तक स्टॉक में करीब 33% की ही तेजी दिखी है. जबकि, बीते 6 महीने के दौरान यह स्टॉक 38% तक चढ़ चुका है.


यह भी पढें:- Most Expensive Stock: MRF को छोड़ा पीछे, 1 दिन में 66,92,535% उछला स्मॉलकैप शेयर, भाव 2,36,250 रुपये



Disclaimer: शेयर बाजार में निनिवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.