Header Ads

IRFC Q2 Results: इस सरकारी कंपनी के तिमाही नतीजे जारी- मुनाफे में 78 करोड़ और कमाई में 138 करोड़ का इजाफा

 

IRFC Share Price :- Q2 Results, इस सरकारी कंपनी के तिमाही नतीजे जारी- मुनाफे में 78 करोड़ और कमाई में 138 करोड़ का इजाफा



IRFC Q2 Results:- Indian Railway Finance Corporation ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उनके मुनाफे और कमाई में इजाफा हुआ है. फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 1544 करोड़ से बढ़कर 1622 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कमाई की बात करें तो वो 6761 करोड़ से बढ़कर 6899 करोड़ रुपये सालाना हो गई है.


IRFC Dividend News:-

आईआरएफसी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी एलान किया है. कंपनी ने 80 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है. आईआरएफसी के शेयर वर्तमान में 3% गिरकर 153.3 पर कारोबार कर रहा है. जुलाई के अपने हाई 229 रुपये से शेयर में 33% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

कंपनी ने अभी तक निवेशकों के लिए 8 बार डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी ने 22 अगस्त 2024 को 70 पैसे, 10 नवंबर 2023 को 80 पैसे, 15 सितंबर 2023 को 70 पैसे प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.


IRFC Share Price History:-

जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर ने 53.80 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 साल में 111.78 फीसदी और 3 साल में 503.95 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी में हिस्सेदारी की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 86.36 फीसदी, पब्लिक के पास 11.48 फीसदी, घरेलू निवेशकों के पास 1.08 फीसदी और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 1.09 फीसदी की है.






Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.