Header Ads

Vodafone Idea: वोडाफोन शेयर में आज अचानक क्या हुआ? एक के बाद एक आई बड़ी खबरें

 

Vodafone Idea share price : वोडाफोन शेयर में आज अचानक क्या हुआ? एक के बाद एक आई बड़ी खबरें




टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी Vodafone Idea के शेयर में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. एक दिन पहले ही बाजार बंद होने के बाद Vodafone Idea को लेकर दो बड़ी खबरें थी. इसके अलावा हाल में जारी नतीजों के बाद एनालिस्ट की राय भी इस स्टॉक पर मिली-जुली नजर आ रही है.

Vodafone Idea का शेयर गुरुवार को करीब 6% की शानदार बढ़त के साथ 8.9 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कामकाज करते नजर आया. कंपनी के पास सबसे ज्यादा आउटस्टैंडिंग इक्विटी है. Vodafone Idea के पास कुल 7,139 करोड़ रुपये का आउटस्टैंडिंग इक्विटी है.

क्या है वोडाफोन - आइडिया पर खबर
 प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी को एक महीने के भीतर बैंक गारंटी के तौर पर 6,090 करोड़ रुपये देने होंगे. टेलीकॉम विभाग ने Vodafone Idea से इस बैंक गारंटी की मांग की है. विभाग ने कंपनी से 10 मार्च से पहले बैंक गारंटी देने को कहा है.

कंपनी को 6,090 करोड़ रुपये की यह बैंक गारंटी एक साल के लिए देनी होगी. सरकार ने वोडाफोन आइडिया को 5,493 करोड़ रुपये कैश में देने का विकल्प दिया गया है. साल 2015 से बाद के लिए गए स्पैक्ट्रम पर ये बैंक गारंटी देनी होगी.

वोडा आइडिया की कुल देनदारियां
बैंकों का कर्जAGR बकायाबैंक गारंटी
₹2300 करोड़₹2.27 लाख करोड़₹6090 करोड़

FY26 में कंपनी की देनदारी
बैंकों का कर्जस्पेक्ट्रम का बकायाAGR बकाया
₹1200 करोड़₹2188 करोड़₹6000 करोड़

No comments

Powered by Blogger.