Header Ads

Stocks to Watch: आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें

 

Stocks to Watch: आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें



बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली और इसकी मदद से इंडेक्स अपना नुकसान सीमित करने में सफल रहे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार के संकेतों को देखते हुए अब स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन हावी रहेगा जिसमें कंपनियों के अपने प्रदर्शन और उनसे जुड़ी खबरे स्टॉक्स की दिशा तय करेंगी. नोट करें वो स्टॉक्स जहां आज बाजार बंद होने के बाद खबरें आई हैं


ICICI Bank ने कहा है कि जेवी पार्टनर प्रूडेंशियल पीएलसी ICICI Prudential Asset Management की लिस्टिंग की संभावनाओं का आकलन कर रहा है. बैंक ICICI Prudential AMC में बहुमत की हिस्सेदारी बनाए रखेगा.


Bharat Forge: कंपनी ने VEDA Aeronautics के साथ करार किया है जिसके तहत युद्ध में इस्तेमाल किए जा सकने वाले हाई स्पीड एरियल वेपन सिस्टम और यूएवी विकसित किए जाएंगे. कंपनी का मुनाफा 8.4 फीसदी और आय 7 फीसदी गिरा है. नतीजे आज ही आए हैं

Tata Power: tata power renewable ने ओएनजीसी के साथ करार किया है जिसके तहत दोनों मिलकर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और इसकी वैल्यू चेन में मौके तलाशे जाएंगे.

Muthoot Finance- मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 1363 करोड़ रुपये रहा है. बाजार ने 1311 करोड़ रुपये का अनुमान दिया था. वहीं एनआईआई 43 फीसदी बढ़कर 2721 करोड़ रुपये रही है अनुमान 2587 करोड़ रुपये का था.

Crompton Greaves ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा बाजार के अनुमान से कुछ अधिक रहा है. एबिटडा और मार्जिन भी अनुमान से बेहतर रहे. आय में कुछ कमी रही है. मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी आय 4.5 फीसदी और एबिटडा 25.5 फीसदी बढ़ी है

13 फरवरी गुरुवार को Hindalco, HCC, Afcon Infra, ITDC, MMTC, Nazara Tech, SJVN के नतीजे आने हैं इन स्टॉक में भी एक्शन देखने को मिल सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.