Header Ads

Voda-Idea Share News: वोडाफोन-आइडिया को लगा सबसे बड़ा झटका, सरकार ने दिया आदेश

 

Voda-Idea Share News: वोडाफोन-आइडिया को लगा सबसे बड़ा झटका, सरकार ने दिया आदेश



Vodafone-Idea Share News: बाजार बंद होने के बाद वोडाफोन आइडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दूरसंचार विभाग ने कंपनी को बड़ा झटका देते हुए एक महीने के भीतर 6090 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने का आदेश दिया है.

इससे पहले, दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आइडिया को 10 मार्च तक बैंक गारंटी जमा करने का निर्देश दिया था. यह गारंटी एक साल के लिए मान्य होगी. सरकार ने कंपनी को 5493 करोड़ रुपये कैश में जमा करने का विकल्प भी दिया है. इसके अलावा, 2015 के बाद प्राप्त स्पेक्ट्रम पर भी बैंक गारंटी देनी होगी.


क्या बोले सीईओ?

इससे पहले वोडाफोन आइडिया के सीईओ, अक्षय मूंदड़ा ने AGR बकाया के जल्द समाधान की उम्मीद जताई थी. उन्होंने बताया था कि कंपनी फंड जुटाने को लेकर बैंकों के साथ दोबारा बातचीत शुरू कर रही है.


AGR बकाया का समाधान होने से कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार आने की संभावना है. अक्षय मूंदड़ा ने तीसरी तिमाही के अर्निंग कॉल के दौरान यह बातें साझा कीं और भविष्य की योजनाओं के संकेत भी दिए.


वोडाफोन आइडिया के घाटे में कमी


टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन आइडिया ने दिसंबर तिमाही में अपने घाटे को घटाकर 6,609 करोड़ कर लिया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 6,986 करोड़ रुपये था.


Q3FY25 में कंपनी की परिचालन आय ₹11,117 करोड़ रही, जो पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में दर्ज 10,673 करोड़ रुपये की तुलना में 4% अधिक है.


तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी घाटे में सुधार हुआ है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा 7,176 करोड़ रुपये था, जिससे मौजूदा तिमाही में कुछ राहत मिली है. वहीं, Q2FY25 के 10,932 करोड़ रुपये के मुकाबले Q3FY25 में कंपनी का राजस्व 1.7% बढ़ा है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.