Stocks to Watch: इन शेयरों में 12 फरवरी 2025 की सुबह दिखेगा भाव पर एक्शन
Stocks to Watch: इन शेयरों में 12 फरवरी 2025 की सुबह दिखेगा भाव पर एक्शन
Bharat Heavy Electricals Ltd-BHEL: DAMODAR VALLEY CORP से 6200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला. मंगलवार को कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 198 रुपये के भाव पर बंद.
BEML- एडवांस डिफेंस और मरीन इंजन सॉल्यूशन्स के लिए करार किया. STX Engine Forge के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया.
IRCTC Q3: सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में मुनाफा 300 करोड़ से बढ़कर 341 करोड़ रुपये हो गया है. आय 1,115 करोड़ से बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये पर हो गया है. 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.
BERGER PAINTS Q3: सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा गिरा है. कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में मुनाफा 299 करोड़ से घटकर 295 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 2,881.8 करोड़ से बढ़कर 2,975 करोड़ रुपये पर हो गया है. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 480 करोड़ से गिरकर 471 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 16.7% से घटकर 15.9% पर आ गए है.
KIRLOSKAR OIL ENGINES Q3: सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा गिरा है. कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में मुनाफा 89.8 करोड़ से घटकर 71.3 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 1,391.3 करोड़ से बढ़कर 1,453.7 करोड़ रुपये पर हो गया है. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 249 करोड़ से बढ़कर 254.7 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 17.9% से घटकर 17.5% पर आ गए है.
CANARA BANK-1 महीने के MCLR में 0.10% की कटौती की है. नई दरें 12 फरवरी 2025 से लागू होंगी.
KOLTE-PATIL DEVELOPERS Q3: कंपनी मुनाफे में लौटी है. 63 करोड़ घाटे के मुकाबले 25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. आय 75.8 करोड़ से बढ़कर 349.7 करोड़ रुपये हो गई है. 37 करोड़ EBITDA घाटे के मुकाबले 26 करोड़ EBITDA रहा है. EBITDA मार्जिन 7.3% पर है.
INDO AMINES Q3: सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में मुनाफा 9.8 करोड़ से बढ़कर 11.3 करोड़ रुपये हो गया है. आय 194 करोड़ से बढ़कर 259 करोड़ रुपये पर हो गया है. EBITDA मार्जिन 10.7% से घटकर 9.4% पर आ गए है.
EID PARRY Q3: पिछले साल के मुकाबले मुनाफा 118.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 194.9 करोड़ रुपये रहा है. वहीं आय 7,770 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,720.4 करोड़ रुपये रही है. EBITDA 420.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 702.1करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. EBITDA मार्जिन 5.4% से बढ़कर 8.1% पर रहा है.
Maruti Suzuki: कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि 1 अप्रैल 2025 से Suzuki Motor Gujarat का मर्जर मारुति के साथ हो जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment