Home
>
NTPC Green Energy IPO Listing
>
NTPC Green Energy share price
>
Share Market News
>
Suzlon Energy news
>
Waaree Energies IPO vs NTPC Green Energy IPO
>
NTPC Green Energy: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी - स्टॉक पर रखें नजर
NTPC Green Energy: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी - स्टॉक पर रखें नजर
NTPC Green Energy: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी - स्टॉक पर रखें नजर

NTPC Green Energy: NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने बाजार बंद होने के बाद बड़ी अपडेट दी है. 320 मेगावाट के भैंसारा सोलर पीवी प्रोजेक्ट के तहत 100 मेगावाट की अंतिम क्षमता को 20 मार्च 2025 से कमर्शियल ऑपरेशन में लाने की घोषणा की है. यह परियोजना राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है और इसे SECI राज-ट्रांच-III टेंडर के तहत विकसित किया गया है
3 चरणों में हुआ कमर्शियल ऑपरेशन
NTPC ग्रीन एनर्जी को 25 मार्च 2025 को राजस्थान रिन्युएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RRECL) से सर्टिफिकेशन हासिल हुआ था. इसके आधार पर इस प्रोजेक्ट का ऑपरेशन आधिकारिक रूप से शुरू किया गया है. NTPC ग्रीन एनर्जी का यह प्रोजेक्ट भारत की स्वच्छ ऊर्जा पहल को बढ़ावा देने में अहम योगदान देगा.
3 चरणों में हुआ कमर्शियल ऑपरेशन
- 28 अगस्त 2024: पहला चरण (160 MW)
- 07 जनवरी 2025: दूसरा चरण (60 MW)
- 20 मार्च 2025: तीसरा और अंतिम चरण (100 MW)
NTPC ग्रीन एनर्जी को 25 मार्च 2025 को राजस्थान रिन्युएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RRECL) से सर्टिफिकेशन हासिल हुआ था. इसके आधार पर इस प्रोजेक्ट का ऑपरेशन आधिकारिक रूप से शुरू किया गया है. NTPC ग्रीन एनर्जी का यह प्रोजेक्ट भारत की स्वच्छ ऊर्जा पहल को बढ़ावा देने में अहम योगदान देगा.
स्टॉक का परफॉर्मेंस
इस प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक चालू होने से NTPC लिमिटेड के शेयरों में पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा. NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC GREEN) के शेयर में 25 मार्च 2025 को 3.59% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 100.21 रुपये पर बंद हुआ है.
कंपनी के स्टॉक के आंकड़े
कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap Full) ₹84,440.25 करोड़ रहा, जबकि फ्री फ्लोट मार्केट कैप ₹7,445.60 करोड़ दर्ज किया गया.
कुल ट्रेडेड क्वांटिटी (TTQ) 15.46 लाख शेयर रही और कुल टर्नओवर 15.72 करोड़ रुपये का हुआ. NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर ऊपरी प्राइस बैंड ₹124.72 और निचले प्राइस बैंड ₹83.16 के बीच ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का बेसिक इंडस्ट्री सेक्टर "पावर जनरेशन" है और यह BSE IPO इंडेक्स में लिस्टेड है.
इस प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक चालू होने से NTPC लिमिटेड के शेयरों में पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा. NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC GREEN) के शेयर में 25 मार्च 2025 को 3.59% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 100.21 रुपये पर बंद हुआ है.
कंपनी के स्टॉक के आंकड़े
- पिछला बंद स्तर: ₹103.94
- आज का ओपनिंग प्राइस: ₹104.40
- इंट्राडे हाई: ₹104.68
- इंट्राडे लो: ₹99.74
- 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर: ₹155.30
- 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर: ₹84.60
कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap Full) ₹84,440.25 करोड़ रहा, जबकि फ्री फ्लोट मार्केट कैप ₹7,445.60 करोड़ दर्ज किया गया.
कुल ट्रेडेड क्वांटिटी (TTQ) 15.46 लाख शेयर रही और कुल टर्नओवर 15.72 करोड़ रुपये का हुआ. NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर ऊपरी प्राइस बैंड ₹124.72 और निचले प्राइस बैंड ₹83.16 के बीच ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का बेसिक इंडस्ट्री सेक्टर "पावर जनरेशन" है और यह BSE IPO इंडेक्स में लिस्टेड है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Related Posts
Waaree Energies IPO vs NTPC Green Energy IPO
Post a Comment