Header Ads

Suzlon Energy: सुजलॉन एनर्जी में बड़ी तेजी का अनुमान, एनालिस्ट ने बताया क्यों मिलेगा निवेशकों का मुनाफा

 

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी में बड़ी तेजी का अनुमान, एनालिस्ट ने बताया क्यों मिलेगा निवेशकों का मुनाफा


ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Suzlon Energy को अपने कवरेज लिस्ट में शामिल कर लिया है और इसे देश में विंड एनर्जी के क्षेत्र में एक अहम कंपनी करार दिया है. इस कवरेज के साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर BUY रेटिंग के साथ ही 70 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है. सोमवार के क्लोजिंग भाव के मुकाबले यह 21% ऊपर है. मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि भारत की रिन्युएबल एनर्जी में विंड एनर्जी की हिस्सेदारी लगभग 20% हो सकती है. अमेरिका और जर्मनी में यह 39%, चीन में 33% और ब्रिटेन में 42% है.

Suzlon Energy ने कारोबारी साल 2024 में भारत की विंड एनर्जी क्षमता को लगभग 4 GW, कारोबारी साल 2026 में 6 GW और कारोबारी साल 2027 से सालाना 7-8 GW तक पहुंचने का अनुमान लगाया है.

दूसरी कंपनियों के मुकाबले कितनी बेहतर?
कंपनी के पास फिलहाल 15 GW से अधिक की क्षमता है. दूसरी कंपनियों की बात करें Siemens Gamesa के पास 8.9 GW, Vestas के पास 3.4 GW और INOX के पास 3.1 GW क्षमता है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि Suzlon Energy की O&M सेक्टर में मजबूत नेतृत्व इस कंपिटीशन को और मजबूती प्रदान करता है. Renom Energy Services के अधिग्रहण से कंपनी क्षमता और भी बढ़ी है.
Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

Suzlon Energy में आगे कितनी ग्रोथ की उम्मीद?

हालांकि, भारत के विंड एनर्जी इक्विपमेंट्स बाजार में कंपिटीशन बढ़ रहा है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस क्षेत्र में और भी हिस्सेदारों के लिए पर्याप्त जगह है. कारोबारी साल 2027 में भारत में 8 GW विंड एनर्जी स्थापनाओं के अनुमान के आधार पर, Suzlon Energy का ऑर्डर बुक 3.2 GW रहने की संभावना है. ब्रोकरेज का यह भी अनुमान है कि Suzlon के विंड टर्बाइन जेनरेश सेगमेंट कारोबारी साल 2024 में 19.5% से बढ़कर कारोबारी साल 2027 में 22% तक पहुंच जाएगा. मोतीलाल ओसवाल ने अनुमान लगाया है कि कारोबारी साल 2024-2027 के दौरान कंपनी का EBITDA CAGR क्रमशः 51%, 52% और 63% की दर से बढ़ेगी.

Suzlon Energy को कारोबारी साल 2027 के पहले छमाही तक किसी भी टैक्स की संभावना नहीं है. इससे कंपनी को कैश फ्लो बचाने में भी मदद मिलेगी. इस दौरान तक, सीमित कैपेक्स जरूरतों की वजह से कंपनी की नेट कैश फ्लो में और भी सुधार होने की उम्मीद है.

क्या है रिस्क फैक्टर?
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी नोट में सुजलॉन एनर्जी के लिए कुछ महत्वपूर्ण रिस्क का भी जिक्र किया है. वैल्युएशन पर दबाव इनमें से एक है. विंड टर्बाइन जनरेटरों के मार्जिन पर संभावित दबाव, तकनीकी बदलावों, प्रोजेक्ट एग्जीक्युशन में देरी, कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता जैसे कुछ रिस्क का सामना भी करना होगा.

इसके साथ ही Motilal Oswal अब सातवां एनालिस्ट है, जिसे Suzlon Energy पर BUY की सलाद ही है. एक अन्य एनालिस्ट ने स्टॉक पर HOLD की राय रखी है. इन सभी एनालिस्ट का अनुमान कि स्टॉक में औसतन 20% तेजी की संभावना है. सोमवार को Suzlon Energy 2.5% की बढ़त के साथ 57.9 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंचने में कामयाब रहा. बीते एक महीने में यह स्टॉक 6% ऊपर जा चुका है. हालांकि, 86 रुपये प्रति शेयर के हालिया शिखर से यह करीब 33% नीचे है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 

No comments

Powered by Blogger.