Stocks to Watch Today: आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबर
Stocks to Watch Today: आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबर

शेयर बाजार में बुधवार के कारोबार में कई स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों से जुड़ी खबरें सामने आई हैं. इन खबरों का असर अगले सत्र में स्टॉक पर देखने को मिल सकता है.
INFOSYS: कंपनी ने सब्सिडियरी के गठन की जानकारी दी है. शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसने INFOSYS BPM नीदरलैंड नाम से सब्सिडियरी का गठन किया है
UNITED SPIRITS: कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है. शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट बढ़ाकर 3 अप्रैल की है.
IREDA : कंपनी शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि FY25-26 के लिए 30,800 करोड़ रुपये के बॉरोइंग प्रोग्राम को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है.वहीं कपनी ने कहा कि उसने टियर-II बॉन्ड के जरिए 910.37 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
NCC Ltd: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे BSNL से 10,805 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर मिले हैं. कंपनी के मुताबिक ये ऑर्डर मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भारतनेट के लिए है.
BHEL: कंपनी ने Vogt Power International के साथ अपना करार बढ़ा दिया है कंपनी के मुताबिक हीट रिकवरी स्टीम जनरेटर के लिए करार बढ़ाया गया है
Unifinz Capital India: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड की बैठक 28 मार्च को होने जा रही है जिसमें अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा और उस पर फैसला लिया जा सकता है.
ADC India Communications: कंपनी ने अपने निवेशकों को 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल 2025 रखी गई है.
Indian Overseas Bank: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 559 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment