Header Ads

Asian Stock Market: टैरिफ ब्रेक से एशियाई बाजारों में तूफानी तेजी- Gift Nifty 800 अंक उछला

 

Asian Stock Market: टैरिफ ब्रेक से एशियाई बाजारों में तूफानी तेजी- Gift Nifty 800 अंक उछला



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर लगाए गए भारी टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने का ऐलान किया है. इसका असर एशिया के बाजारों में भी दिखा, जहां गुरुवार को स्टॉक्स में ज़बरदस्त तेजी आई.एसएंडपी 500 में 9.5% की बड़ी बढ़त हुई, जो 2008 के बाद सबसे बड़ी छलांग है.Dow Jones भी लगभग 3,000 अंक चढ़ा.एशियाई बाजारों (जैसे जापान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया) में भी तेज़ी आई.यूरोपीय बाजारों के फ्यूचर्स में 9% से ज्यादा उछाल आया.डॉलर कमजोर हुआ और सोना और बॉन्ड भी चढ़े

ट्रंप ने क्या कहा-मैंने 90 दिनों के लिए अधिकांश टैरिफ पर रोक लगाने और बेसलाइन टैरिफ को 10% पर लाने का आदेश दिया है.चीन के लिए टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिए गए हैं.

बाजारों का रिएक्शन कैसा -निवेशकों को बड़ी राहत मिली. पिछले हफ्ते भारी गिरावट के बाद बाजारों में राहत की सांस दिखी.एप्पल, एनवीडिया, टेस्ला जैसे टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में 15% से 22% तक की तेजी.निवेशक अब डूबते बाजार से बाहर निकलने और तेजी में फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

PFC Dividend 2025: महारत्न PSU ने FY25 में दिया ₹5,363 करोड़ का डिविडेंड, शेयरहोल्डर्स को इस दिन Pay करेगी कंपनी

विशेषज्ञों का कहना है कि HSBC के मुख्य एशिया अर्थशास्त्री फ्रेडरिक न्यूमैन के मुताबिक-टैरिफ रोकने से एशिया के एक्सपोर्ट आधारित देशों को बड़ा फायदा मिलेगा.Zephyr के रयान नॉमन का कहना है कि बीते सप्ताह बाजारों में जो डर और अनिश्चितता थी, उसे इस कदम से राहत मिली है.

Nationwide के मार्क हैकेट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हमें अभी भी सतर्क रहना चाहिए. सिर्फ रैली देखकर जल्दबाज़ी में निवेश नहीं करना चाहिए.

बॉन्ड मार्केट में क्या हुआ- अमेरिकी बॉन्ड मार्केट में भारी उथल-पुथल है.10 साल की अमेरिकी सरकारी बॉन्ड यील्ड में हल्की बढ़त है. 2 साल के बॉन्ड पर निवेशकों ने बिकवाली की क्योंकि वे शेयर बाजार में तेजी से चूकना नहीं चाहते थे.

तेल और सोने का क्या हाल रहा?तेल की कीमतें चार साल के सबसे निचले स्तर से संभलीं.सोना 18 महीनों में एक दिन में सबसे तेज़ बढ़त के साथ ऊपर चढ़ा.

अर्थव्यवस्था पर असर?Goldman Sachs ने अमेरिका में मंदी (Recession) की भविष्यवाणी को वापस ले लिया है.अब वे मानते हैं कि ट्रंप के टैरिफ ब्रेक के कारण मंदी का खतरा फिलहाल टल गया है.

कुल मिलाकर- 90 दिन की राहत ने बाजारों में ज़बरदस्त उछाल दिया है.हालांकि चीन पर टैरिफ बढ़ाए गए हैं, और 90 दिन बाद क्या होगा, यह अब भी अनिश्चित है.निवेशकों को अति-उत्साहित होने के बजाय सावधानी से चलना चाहिए, क्योंकि बाज़ार में जोखिम अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
website average bounce rate

No comments

Powered by Blogger.