PFC Dividend 2025: महारत्न PSU ने FY25 में दिया ₹5,363 करोड़ का डिविडेंड, शेयरहोल्डर्स को इस दिन Pay करेगी कंपनी
Dividend News 2025: महारत्न PSU ने FY25 में दिया ₹5,363 करोड़ का डिविडेंड, शेयरहोल्डर्स को इस दिन Pay करेगी कंपनी
PFC Share Price: महारत्न दर्जे वाली सरकारी कंपनी PFC (Power Finance Corporation) ने 2024-25 के लिए 5,363 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है. सरकारी स्वामित्व वाली पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने बुधवार को कहा कि उसने वित्तवर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को 5,363 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है. अच्छी बात ये ही कि शेयरहोल्डर्स को कंपनी 11 अप्रैल, 2025 को डिविडेंड पे करने वाली है
पीएफसी बिजली मंत्रालय के तहत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2024-25 के दौरान, पीएफसी ने 5,363 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 825 करोड़ रुपये के अंतिम लाभांश सहित) का लाभांश दिया, जिसमें से 3,003 करोड़ रुपये भारत सरकार को दिए गए.’’
Gold Price: सोने में आ गई भारी गिरावट, सीधे 1,050 रुपये सस्ता हुआ 24 कैरेट गोल्ड; चेक करें नया रेट
किसको मिलेगा डिविडेंड का फायदा?
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी. कंपनी ने हर शेयर पर ₹3.5 का डिविडेंड देने का फैसला किया था. यह डिविडेंड ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा.
यह घोषणा मंगलवार, 12 मार्च को बाजार बंद होने से पहले की गई थी. रिकॉर्ड डेट 19 मार्च 2025 तय की गई थी. इसका मतलब यह है कि जो भी निवेशक 19 मार्च तक कंपनी के शेयर अपने पास थे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे. यानी कि अगर आपके पास 19 मार्च को कंपनी के शेयर थे, तो आपको हर शेयर पर ₹3.5 का डिविडेंड मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment