Header Ads

Tata Motors: ट्रंप टैरिफ के चलते जगुआर लैंड रोवर ने उठाया बड़ा कदम, अमेरिकी एक्सपोर्ट रोका

 

Tata Motors Share News: ट्रंप टैरिफ के चलते जगुआर लैंड रोवर ने उठाया बड़ा कदम, अमेरिकी एक्सपोर्ट रोका



टाटा मोटर्स लिमिटेड की लक्जरी व्हीकल सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने विदेशी ऑटोमोबाइल पर नए अमेरिकी टैरिफ के जवाब में इस अप्रैल में अमेरिका के लिए शिपमेंट को अस्थायी रूप से रोक दिया है. यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल को सभी इंपोर्टेड फुली असेंमबल्ड व्हीकल्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद आया है. यह ऑर्डर ऑटो कंपोनेंट पर भी लागू होता है और उन आइटम्स पर टैरिफ 3 मई से लागू होगा.

हालांकि भारत के कार मैन्युफैक्चरर को अमेरिका को सीमित एक्सपोर्ट के कारण कम डायरेक्ट इंपैक्ट का सामना करना पड़ेगा, फिर भी टाटा मोटर्स को अपनी ब्रिटिश सब्सिडियरी जेएलआर के जरिए नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. टाटा मोटर्स के लिए लाभ कमाने वाली प्रमुख कंपनी जेएलआर की अपनी लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 को समाप्त होने वाले 12 महीनों में दुनिया भर में 430,000 वाहन बेचे, जिनमें से लगभग एक चौथाई - लगभग 107,500 यूनिट नॉर्थ अमेरिका के लिए थीं.
Stock Market: सोमवार के लिए बढ़ी टेंशन, US मार्केट में तो डूबे 400 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा
कंपनी ने क्या कहा

जेएलआर के प्रवक्ता ने ईमेल से भेजे गए बयान में कहा "अमेरिका जेएलआर के लक्जरी ब्रांड्स के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. हम अपनी मिड-टू-लॉन्गर-टर्म के प्लान को डेवलप करते हुए अप्रैल में शिपमेंट रोकने सहित शॉर्ट-टर्म एक्शन ले रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि हम अपने बिजनेस पार्टनर्स के साथ नई ट्रेडिंग शर्तों को एड्रेस करने के लिए काम कर रहे हैं. हम अपने शॉर्ट टर्म एक्शन को लागू कर रहे हैं, जिसमें अप्रैल में शिपमेंट रोकना भी शामिल है.

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव के अनुसार, 2024 में अमेरिका को भारत का कार एक्सपोर्ट सिर्फ 8.9 मिलियन डॉलर था, जो देश के कुल ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट का मात्र 0.13 फीसदी था, जो 6.98 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. हालांकि वित्त वर्ष 2024 में जेएलआर ने अपने रेवेन्यू का 23 फीसदी और होलसेल वॉल्यूम का 26 फीसदी अमेरिका से प्राप्त किया. 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त नौ महीनों में यह हिस्सा बढ़कर 33 फीसदी हो गया है.

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर 5.94 फीसदी की गिरावट के साथ 615.10 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 38.92 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म से घटाकर आउटपरफॉर्म कर दिया और इसके मूल्य टारगेट को 18 फासदी घटाकर 930 रुपये से 765 रुपये कर दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 

No comments

Powered by Blogger.