US Stock Market Crash: 24 घंटे में ऐसा क्या बदला पहले तूफानी तेजी और फिर धड़ाम
US Stock Market Crash: 24 घंटे में ऐसा क्या बदला पहले तूफानी तेजी और फिर धड़ाम, अब आप क्या करें?
बुधवार की रैली के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स डाओ जोंस दिन के दौरान 1,000 अंकों की गिरावट आई, लेकिन बाद में वहीं से 1,000 अंकों की रिकवरी भी हुई.S&P 500 और Nasdaq में 3.5% से 4.5% तक की गिरावट दर्ज की गई.
टैरिफ पॉज़ के बावजूद बाजार में डर क्यों?व्हाइट हाउस ने साफ किया कि चीन पर टैरिफ अब 145% हो गया है. 125% की दर के साथ पहले लगाया गया टैरिफ और 20% अतिरिक्त फेंटेनल तस्करी के कारण लगी है. 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड अब भी 4.42% पर बनी हुई है, जो निवेशकों को परेशान कर रही है.भले ही टैरिफ पॉज़ मिला हो, लेकिन बाजार में अनिश्चितता बरकरार है.
सेफ-हेवन एसेट्स की धूम-डॉलर इंडेक्स 2022 के बाद सबसे बुरे दिन पर आ गया, 101 के नीचे गिरा. स्विस फ्रैंक ने डॉलर के मुकाबले 10 साल का सबसे ऊंचा स्तर छुआ. जापानी येन भी मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 144.14 पर पहुंच गया.सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया, $3,212 प्रति औंस के स्तर पर.
सेफ-हेवन एसेट्स की धूम-डॉलर इंडेक्स 2022 के बाद सबसे बुरे दिन पर आ गया, 101 के नीचे गिरा. स्विस फ्रैंक ने डॉलर के मुकाबले 10 साल का सबसे ऊंचा स्तर छुआ. जापानी येन भी मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 144.14 पर पहुंच गया.सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया, $3,212 प्रति औंस के स्तर पर.
अमेरिका को 15 देशों से ट्रेड डील के प्रस्ताव मिले हैं. WSJ रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप को पता था कि टैरिफ से मंदी (Recession) आएगी, लेकिन वे महामंदी (Depression) से डरते थे.
बॉन्ड मार्केट के दबाव ने टैरिफ पॉज़ को तेजी से लागू करवाया. ट्रंप ने चेतावनी दी: अगर डील नहीं हुई तो टैरिफ फिर से बढ़ेंगे.
पीटर नवारो का कहना है कि स्टॉक मार्केट की बिकवाली कोई बड़ी बात नहीं है. तेल बाजार में फिर से गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड लगभग $63 के पास बंद हुआ, जबकि WTI में लगभग 4% की गिरावट आई. अप्रैल महीने में अब तक कच्चे तेल की कीमतों में 15% गिरावट हो चुकी है.अमेरिका ने तेल उत्पादन और वैश्विक मांग वृद्धि का अनुमान भी घटा दिया है.
डेटा जिन पर नज़र-मार्च में महंगाई (Inflation) थोड़ी कम हुई, लेकिन ये डेटा टैरिफ ड्रामे से पहले का है.मार्च CPI -0.1% रही, जबकि अनुमान +0.1% था.कोर CPI 2.8% रही, जो 3% के अनुमान से थोड़ा कम है.बेरोजगारी दावे 2.23 लाख रहे, पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है. ट्रेड डेफिसिट फरवरी में 6.1% घटकर $122.7 अरब रहा.
आगे क्या होगा?आज रात अमेरिका के प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) और कंज्यूमर सेंटिमेंट के आंकड़े आएंगे. फेड के चार अधिकारी अपने विचार रखेंगे. जेपी मॉर्गन, बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलॉन, मॉर्गन स्टेनली और वेल्स फार्गो के नतीजे भी आएंगे. कुल मिलाकर- बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.सेफ-हेवन एसेट्स जैसे सोना, येन, स्विस फ्रैंक मजबूत बने हुए हैं.तेल की कीमतों में कमजोरी जारी है. फेडरल रिजर्व और वैश्विक डील्स पर नजर रखनी जरूरी है.
बॉन्ड मार्केट के दबाव ने टैरिफ पॉज़ को तेजी से लागू करवाया. ट्रंप ने चेतावनी दी: अगर डील नहीं हुई तो टैरिफ फिर से बढ़ेंगे.
पीटर नवारो का कहना है कि स्टॉक मार्केट की बिकवाली कोई बड़ी बात नहीं है. तेल बाजार में फिर से गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड लगभग $63 के पास बंद हुआ, जबकि WTI में लगभग 4% की गिरावट आई. अप्रैल महीने में अब तक कच्चे तेल की कीमतों में 15% गिरावट हो चुकी है.अमेरिका ने तेल उत्पादन और वैश्विक मांग वृद्धि का अनुमान भी घटा दिया है.
डेटा जिन पर नज़र-मार्च में महंगाई (Inflation) थोड़ी कम हुई, लेकिन ये डेटा टैरिफ ड्रामे से पहले का है.मार्च CPI -0.1% रही, जबकि अनुमान +0.1% था.कोर CPI 2.8% रही, जो 3% के अनुमान से थोड़ा कम है.बेरोजगारी दावे 2.23 लाख रहे, पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है. ट्रेड डेफिसिट फरवरी में 6.1% घटकर $122.7 अरब रहा.
आगे क्या होगा?आज रात अमेरिका के प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) और कंज्यूमर सेंटिमेंट के आंकड़े आएंगे. फेड के चार अधिकारी अपने विचार रखेंगे. जेपी मॉर्गन, बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलॉन, मॉर्गन स्टेनली और वेल्स फार्गो के नतीजे भी आएंगे. कुल मिलाकर- बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.सेफ-हेवन एसेट्स जैसे सोना, येन, स्विस फ्रैंक मजबूत बने हुए हैं.तेल की कीमतों में कमजोरी जारी है. फेडरल रिजर्व और वैश्विक डील्स पर नजर रखनी जरूरी है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment