Stocks to Watch Today: आज के संकेत हुए पॉजिटिव, इन स्टॉक पर रखें नजर, खबरों का दिखेगा असर
Stocks to Watch Today: आज के संकेत हुए पॉजिटिव, इन स्टॉक पर रखें नजर, खबरों का दिखेगा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा टैरिफ पर 90 दिन की राहत के एलान के साथ शेयर बाजार के लिए संकेत पॉजिटिव हो गए हैं. कल बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है. वहीं कई स्टॉक्स में उनसी जुड़े खबरों का भी असर देखने को मिलेगा. बुधवार को बाजार बंद होने के बाद से कई कंपनियों से जुड़े एलान सामने आए हैं. आप भी इन पर अपनी नजर रख सकते हैं
TCS: मुनाफा तिमाही आधार पर 1.3 फीसदी गिरा है. आय 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. कंपनी ने निवेशकों को 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड भी दिया है.
Tata Steel: Tata Steel Nederland ने अपने नीदरलैंड्स व्यापार पुनर्गठन के लिए परामर्श प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. इस रीस्ट्रक्चरिंग से 1,600 कर्मचारियों की नौकरियां प्रभावित होंगी.
Infosys ने AIB के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिसका उद्देश्य डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना है.
PNB ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग दर को 9.10% से घटाकर 8.85% कर दिया है. यह दर 10 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी.
BHEL ने Nuovo Pignone International के साथ MoU साइन किया है, ये समझौता फर्टिलाइज़र सेक्टर में नए अवसरों पर केंद्रित है.
Sanofi India के मैनेजिंग डायरेक्टर Rodolfo Hrosz 30 अप्रैल, 2025 से अपने पद से इस्तीफा देंगे. वे Sanofi समूह में नई भूमिका निभाने जा रहे हैं। बोर्ड ने उन्हें 1 मई, 2025 से कंपनी का अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है.
Biocon की इकाई Biocon Biologics को U.S. FDA से Jobevne दवा की मंजूरी मिल गई है. यह दवा कई तरह के कैंसर के इलाज में उपयोगी है.
Aurobindo Pharma की इकाई CuraTeQ Biologics ने Denosumab BP16 की फेज-1 स्टडी सफलतापूर्वक पूरी की है. यह दवा हड्डियों पर असर डालने वाली कोशिकाओं को नियंत्रित करने वाले प्रोटीन RANKL को टार्गेट करती है
Greaves Cotton ने Chara Technologies के साथ साझेदारी की है ताकि बिना रेयर-अर्थ सामग्री वाले मोटर टेक्नोलॉजी के साथ सस्टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जा सके.
Bank of India Bank of India ने अपनी रेपो आधारित लेंडिंग दर को 25 आधार अंकों से घटाकर 6.25% से 6% कर दिया है.
JSW Energy की इकाई JSW Neo Energy ने O2 Power Midco Holdings Pte. और O2 Energy SG Pte. का अधिग्रहण पूरा कर लिया है
Zomato की सहायक कंपनी Zomato Netherlands B.V. ने 9 अप्रैल, 2025 से लिक्विडेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है
Sun Pharma को अमेरिकी कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने Deuruxolitinib दवा की लॉन्चिंग पर लगी रोक को हटा दिया है.
Coromandel International ने सऊदी माइनिंग कंपनी Ma’aden के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता फॉस्फेटिक फर्टिलाइज़र उत्पादन में सहयोग के लिए है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment