Header Ads

NSE BSE Holiday: शेयर बाजार में आज कोई कारोबार नहीं, एनएसई और बीएसई आज इसलिए हैं बंद

 

NSE BSE Holiday: शेयर बाजार में आज कोई कारोबार नहीं, एनएसई और बीएसई आज इसलिए हैं बंद



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात (भारतीय समयानुसार) उन सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है, जिन्होंने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ नहीं लगाया है. साथ ही चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125% करने का एलान किया है. ट्रंप के इस एलान के बाद अमेरिका से लेकर एशिया तक के बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. अमेरिकी फ्यूचर्स में आज शानदार तेजी है. जापान और दक्षिण कोरिया समेत एशिया के कई बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी नजर आ रही है. लेकिन, भारतीय बाजार को इस तेजी के लिए अभी एक और दिन का इंतजार करना होगा.

दरअसल, भारतीय शेयर बाजार में आज (10 अप्रैल) को कोई कामकाज नहीं हो रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) आज महावीर जयंती के मौके पर बंद हैं. ऐसे में अगर सेंटीमेंट में कोई बदलाव नहीं रहा तो शुक्रवार को भारतीय बाजार खुलते ही यहां भी तेजी देखने को मिलेगी.

Asian Stock Market: टैरिफ ब्रेक से एशियाई बाजारों में तूफानी तेजी- Gift Nifty 800 अंक उछला
बुधवार को भारतीय बाजार बढ़त पर बंद

इसके पहले बुधवार को खराब ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुए. सेक्टोरल फ्रंट पर IT, फार्मा, रियल्टी और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. एनर्जी, निफ्टी बैंक इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए. FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. सेंसेक्स 380 अंक की बढ़त के साथ 73,848 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 137 अंक गिरकर 22,399 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक भी 271 अंक गिरकर 50,240 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में TCS, Infosys, HDFC Bank और SBI जैसे हैवीवेट स्टॉक्स का नाम रहा.

अप्रैल में और कब बाजार की छुट्टी होगी?
एक्सचेंजों पर दी गई जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल के अलावा भी अप्रैल में 2 दिन बाजार बंद रहेंगे. इसके अलावा 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती के मौके पर बाजार बंद होगा. इसके अलावा 18 अप्रैल को Good Friday के मौके पर भी भारतीय शेयर बाजार बंद होगा. इसके अलावा शनिवार और रविवार को बाजार की साप्ताहिक छुट्टी होगी. इन सभी दिनों पर इक्विटी बाजार में कोई भी ट्रेडिंग नहीं होगी. इस दिन करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट और कमोडिटी सेगमेंट में कोई कामकाज नहीं होगा.

कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे?
नेशनल कमोडिटी & डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) पर दी गई जानकारी के अनुसार, यहां भी 10 अप्रैल, 14 अप्रैल और 18 अप्रैल को कोई कामकाज नहीं होगा. इस एक्सचेंज पर दोनों सेशन यानी सुबह और शाम के सेशन में कोई कामकाज नहीं होगा. NCDEX पर सुबह का सेशन 10 बजे से शाम 5 बजे तक होता है. शाम का सेशन 5 बजे से रात 9 बजे तक के लिए होता है.

वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 अप्रैल को सुबह का सेशन बंद होगा और शाम के सेशन में कामकाज जारी रहेगा. 14 अप्रैल को भी इस एक्सचेंज पर सुबह के सेशन में कामकाज नहीं होगा, लेकिन शाम के सेशन में सामान्य रूप से कामकाज होगा. लेकिन, 18 अप्रैल को दोनों सेशन में कोई कामकाज नहीं होगा. MCX पर सुबह का सेशन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए होता है. शाम का सेशन 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक के लिए होता है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


Buy website traffic cheap

No comments

Powered by Blogger.