Stocks to Watch Today :- आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Today :- आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
BEL: जनवरी - मार्च के दौरान कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18.4% बड़कर 2,127 करोड़ रहा. आय 6.8% बढ़कर 9,149.6 करोड़ रुपये रहा, जिसे 9,047 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. EBITDA भी 2,313 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले सालाना आधार पर 23.2% बढ़कर 2,816 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 26.7% के मुकाबले 30.8% रही.
Gujarat Gas: कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 29.6% बड़कर 287.2 करोड़ रुपये रहा. आय 1.2% बढ़कर 4,102 करोड़ रुपये रही. EBITDA 18.5% बढ़कर 449.5 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 9.1% के मुकाबले 11% रही.
Power Grid: मार्च तिमाही में मुनाफा 5.1% बढ़कर 4,336.2 करोड़ रुपये रहा. आय 0.6% घटकर 10,982.6 करोड़ रुपये रही. EBITDA 0.9% बढ़कर 9,222.8 करोड़ रुपये रहा. वहीं, मार्जिन 82.7% के मुकाबले 84% रही. बोर्ड 1.25 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.
PI Industries: मार्च तिमाही में मुनाफा 10.6% घटकर 330.5 करोड़ रुपये रहा. आय 2.6% बढ़कर 1,787 करोड़ रुपये रही. EBITDA 3.1% बढ़कर 455.5 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 25.5% रही.
DLF: मार्च तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 36.3% बढ़कर 1,282.2 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. आय भी 46.5% बढ़कर 3,127.6 करोड़ रुपये रही. EBITDA 29.7% बढ़कर 978.1 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 35.2% के मुकाबले 31.3% रही. बोर्ड 6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.
NLC India: मार्च तिमाही में मुनाफा 114 करोड़ रुपये के मुकाबले 482 करोड़ रुपये रहा. आय भी सालाना आधार पर 3,540.6 करोड़ रुपये से 8.3% बढ़कर 3,836 करोड़ रुपये रही. EBITDA में 43% की ग्रोथ है और मार्जिन भी बढ़कर 22% रही.
Eris Life: मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 31% बढ़कर 93.8 करोड़ रुपये रही. आय में भी 27.9% की ग्रोथ दिखी और यह 705 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. EBITDA 148.5 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 70% बढ़कर 252.2 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 27% के मुकाबले 36% रही.
Karur Vysya Bank: मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 12.6% बढ़कर 513.4 करोड़ रुपये रहा. ब्याज से आय 9.1% बढ़कर 1,089.2 करोड़ रुपये रही. बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.83% से घटकर 0.76% और नेट एनपीए 0.20% के साथ सपाट रहा. बैंक ने 161.4 करोड़ रुपये का प्रोविजन किया है.
Hindustan Foods: कंपनी का मार्च तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 33.9% बढ़कर 30.9 करोड़ रुपये रहा. आय 27.7% बढ़कर 933 करोड़ रुपये रही. EBITDA भी 25.7% बढ़कर 76.3 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 8.3% के मुकाबले 8.2% रही.
Restaurants Brands Asia: कंपनी का नेट घाटा 92 करोड़ से कम होकर 60.4 करोड़ रुपये आ गया है. इस दौरान आय 597.1 करोड़ रुपये से 6% बढ़कर 632.5 करोड़ रुपये रही. EBITDA 69 करोड़ रुपये के मुकाबले 6% बढ़कर 73.2 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 11.6% के साथ सपाट रही.
DOMS Industries: मार्च तिमाही में मुनाफा 7.1% और आय 26% बढ़ी है. EBITDA में भी 16.2% की सालाना आधार पर ग्रोथ है. कंपनी की मार्जिन 18.8% से घटकर 17.3% रही.
Petronet LNG: चौथी तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा सालाना आधार पर 23.4% बढ़कर 1.070.2 करोड़ रुपये रहा और आय 0.7% बढ़कर 12,315.8 करोड़ रुपये रही. EBITDA भी 21.3% की बढ़त के साथ 1,513 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 10.2% के मुकाबले 12.3% रही. बोर्ड ने 3 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है.
Post a Comment