Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों की वजह से दिख सकता है एक्शन
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों की वजह से दिख सकता है एक्शन
बुधवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है. इसी के साथ बाजार में कई स्टॉक्स में तेज एक्शन भी देखने को मिला है. आज, 22 मई को भी कई स्टॉक्स में एक्शन होने की उम्मीद है. आज बाजार बंद होने के बाद कई शेयरों से जुड़ी खबरें आई हैं. इसमें कंपनियों के तिमाही नतीजे शामिल हैं.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अगस्त 2025 की सीरीज से पांच शेयरों को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से बाहर करने का फैसला किया है. एनएसई के अनुसार, आरती इंडस्ट्रीज, बिरलासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर, मुंबई गैस लिमिटेड (MGL) और पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयर अगस्त सीरीज से F&O ट्रेडिंग में शामिल नहीं होंगे.
इंडसइंड बैंक ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. बैंक ने तिमाही के दौरान 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा दिखाया है. जो कि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में दिए अनुमानों से कहीं ज्यादा रहा है. तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम में भी 43 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली है. तिमाही दर तिमाही के आधार पर एसेट क्वालिटी में कमजोरी देखने को मिली है. बैंक के प्रोविजन भी इस दौरान बढ़े हैं.
OIL INDIA का मार्च तिमाही मुनाफा दिसंबर तिमाही के मुकाबले 1,222 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,591 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आय तिमाही दर तिमाही के आधार पर 5,239.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,518.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का EBITDA दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2,132.7 करोड़ रुपये से घटकर 1,984.1 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के EBITDA मार्जिन इस दौरान 40.7 फीसदी से घटकर 36 फीसदी पर आ गए हैं. कंपनी ने अपने निवेशकों को 1.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है.
NALCO Q4: कंपनी ने जानकारी दी है कि मुनाफा 996.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,067.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं आय पिछले साल के मुकाबले 2,720.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,267.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का EBITDA साल दर साल के के आधार पर 1,107.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,753.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं EBITDA मार्जिन 31% से बढ़कर 52.3% पर रहा है.
Mankind Pharma का चौथी तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी गिर गया है. वहीं आय में साल दर साल के आधार पर 27 फीसदी की बढ़त रही है. एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है. वहीं मार्जिन पिछले साल के मुकाबले नीचे आए हैं.
Colgate Palmolive India ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की आय, मुनाफा, एबिटडा और मार्जिन सभी में पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. प्रॉफिट और एबिटडा दोनों ही साल दर साल के आधार पर 6 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं. वहीं आय में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही है.
GMM Pfaudler ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी पिछले साल के मुकाबले मुनाफे से घाटे में आ गई है. हालांकि कंपनी की आय में 9 फीसदी के करीब की बढ़त देखने को मिली है. साल दर साल के आधार पर कंपनी के एबिटडा और मार्जिन दोनों ही नीचे आए हैं.
गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स ने कारोबारी साल 2024 की चौथी तिमाही (Q4) के शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट मुनाफा सालाना आधार पर 6.7% बढ़कर ₹92.2 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹86.3 करोड़ था. कंपनी की कुल कमाई में भी 9.6% का इजाफा दर्ज हुआ है और यह ₹869.6 करोड़ से बढ़कर ₹952.7 करोड़ पर पहुंच गई. इसी तरह EBITDA 9.7% बढ़ गया है.
RAILTEL ने बीते कारोबारी साल की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उनका मुनाफा 77.5 करोड़ से बढ़कर 113.5 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कमाई की बात करें तो सालाना आधार पर कमाई में इजाफा हुआ है. कंपनी की कमाई 832.7 करोड़ से बढ़कर 1,308.2 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA 116.5 करोड़ से बढ़कर 179.7 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 14% से घटकर 13.7% हो गया है.
RUPA & CO के मार्च तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 24.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 30.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं आय 400.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 415.5 करोड़ रुपये रही है. EBITDA 73.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 78 करोड़ रुपये रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment