Header Ads

Stock Market: इन 5 स्टॉक्स में बने निवेश के मौके, पढ़ें क्या हैं ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस

 

Stock Market: इन 5 स्टॉक्स में बने निवेश के मौके, पढ़ें क्या हैं ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस



Top Stocks To Buy: शेयर बाजार में फिलहाल स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन तेज है. कंपनियों पर तिमाही नतीजों और स्टॉक्स के वैल्यूएशन के आधार पर तेज एक्शन देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट्स पर भी स्टॉक रिएक्ट कर रहे हैं. बीते हफ्ते कई स्टॉक्स के लिए निवेश की सलाह मिली है. इन स्टॉक्स में 33 फीसदी तक के रिटर्न का अनुमान है..एक नजर डालें इन स्टॉक्स पर


Karnataka Bank

एमके ग्लोबल ने कर्नाटक बैंक में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक के लिए 260 का लक्ष्य दिया है. सलाह तब दी गई थी जब स्टॉक 200 के स्तर के करीब था. पिछले सत्र में स्टॉक में गिरावट दर्ज हुई और स्टॉक 195.5 के स्तर पर है यानि यहां से स्टॉक में 33 फीसदी की बढ़त संभव है,

Sobha

मोतीलाल ओसवाल ने Sobha में निवेश की सलाह जारी की है. ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में स्टॉक के लिए 1803 का लक्ष्य दिया गया है. मौजूदा स्तरों से स्टॉक में 31 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद बनी हुई है.


V-Guard Ind

आनंद राठी ने V-Guard Ind में निवेश की सलाह दी है. स्टॉक के लिए 475 का लक्ष्य रखा गया है. मौजूदा स्तरों से स्टॉक में करीब 27 फीसदी के बढ़त का अनुमान है.

Triveni Turbine

शेयरखान ने Triveni Turbine में निवेश की सलाह जारी की है. ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक के लिए 750 का लक्ष्य दिया है. यानि स्टॉक में यहां से 24 फीसदी के रिटर्न का अनुमान है.

JB Chemicals

प्रभुदास लीलाधर ने JB Chemicals में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक के लिए 2030 का लक्ष्य दिया है. स्टॉक फिलहाल 1650 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.



No comments

Powered by Blogger.