Header Ads

Best stocks 2025:- 6 Stocks रेस के लिए तैयार, कल रखें नजर और जानें टारगेट

Best stocks 2025:- 6 Stocks रेस के लिए तैयार, कल रखें नजर और जानें टारगेट 




CESC का शेयर 176 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 174-176 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 15 दिनों के लिहाज से 188 रुपए का टारगेट और 172 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 6% और दो हफ्ते में 8.3% का शानदार रिटर्न दिया है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 213 रुपए और लो 119 रुपए है.


Jindal Steel का शेयर 951 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 940-951 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 15 दिनों के लिहाज से 1014 रुपए का टारगेट और 930 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 2.8% और दो हफ्ते में 6.5% का रिटर्न दिया है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 1075 रुपए और लो 724 रुपए है.

Best Stocks 2025: NTPC, CONCOR, Guj Gas-क्या हैं चार्ट के संकेत, एक्सपर्ट से समझें

Indian Bank का शेयर 650 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 640-646 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 15 दिनों के लिहाज से 709 रुपए का टारगेट और 625 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 4.3% और दो हफ्ते में 2.5% का रिटर्न दिया है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 658 रुपए और लो 474 रुपए है.


Sobha का शेयर 1492 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 1476-1490 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 15 दिनों के लिहाज से 1625 रुपए का टारगेट और 1445 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने -0.7% और दो हफ्ते में -6.8% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 2147 रुपए और लो 1075 रुपए है.


Premier Energies का शेयर 1056 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 1063-1075 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 15 दिनों के लिहाज से 1173 रुपए का टारगेट और 1049 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 3.5% और दो हफ्ते में 5.25% का रिटर्न दिया है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 1387 रुपए और लो 755 रुपए है.


Carborundum Universal का शेयर 997 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 988-998 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 15 दिनों के लिहाज से 1090 रुपए का टारगेट और 968 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 5% और दो हफ्ते में 6.5% का रिटर्न दिया है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 1790 रुपए और लो 810 रुपए है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.