Header Ads

Stocks: NTPC, CONCOR, Guj Gas-क्या हैं चार्ट के संकेत, एक्सपर्ट से समझें

 

Best Stocks 2025: NTPC, CONCOR, Guj Gas-क्या हैं चार्ट के संकेत, एक्सपर्ट से समझें



शेयर बाजार में लोगों के किसी स्टॉक में पैसे फंसने आम बात है. हालांकि लोगों को वास्तव में नुकसान तब होता है जब वो बिना सोचे समझे पैसा निकाल लेते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई बार स्टॉक गिरावट के बाद रिकवरी करता है और निवेशक का पैसा भी पूरा रिकवर हो जाता है या नुकसान सीमित हो जाता है. अगर आपने एनटीपीसी, कंटेनर कॉर्पोरेशन और गुजरात गैस में पैसा लगाया है तो समझे चार्ट स्टॉक की आगे की चाल के बारे में क्या कह रहा है. इन स्टॉक्स पर सलाह मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने दी है.

NTPC

अमित के मुताबिक एनटीपीसी के लॉन्गटर्म और मीडियम टर्म स्ट्रक्चर बेहतर बने हुए हैं लेकिन अगर छोटी अवधि के चार्ट पर नजर डालें तो स्टॉक पिछले डेढ़ दो महीने से दायरे में है. जिसमें नीचे 320 के और ऊपर 350 के लेवल हैं स्टॉक एक क्वालिटी स्टॉक है ऐसे में जो इस स्टॉक में लॉस लेकर बैठें हैं वो होल्ड करें. स्टॉक अगर 350 से ऊपर निकलता है तो नए मूव देखने को मिल सकते हैं. उनकी सलाह है 315 का स्टॉप लॉस लगाए और एनटीपीसी को होल्ड करें. स्टॉक आज 333 के स्तर पर बंद हुआ है.


CONCOR

कंटेनर कॉर्पोरेशन को लेकर अमित की सलाह है कि जब तक स्टॉक 770 के ऊपर नहीं जाता तब तक स्टॉक में कमजोरी बनी रह सकती है वहीं अगर स्टॉक 725 का स्तर तोड़ता है तो दबाव बढ़ सकता है. ऐसे में जो इस स्टॉक मे लॉस में बने हुए हैं वो होल्ड करें लेकिन 725 का सख्ती के साथ स्टॉप लॉस का पालन करें. स्टॉक 746 के स्तर पर बंद हुआ है.

Guj Gas

गुजरात गैस के लेकर अमित की सलाह है कि स्टॉक ने हाल ही में एक बेस बनाया था जिसके बाद रैली देखने को मिली थी. स्टॉक 200 डीएमए को वापस पाने की कोशिश कर रहा है. एक बार स्टॉक 495-500 के स्तर को पार करता है तो आगे और बढ़त देखने को मिल सकती है. जो स्टॉक में लॉस में बने हुए हैं वो 465 का स्टॉप लॉस लगाएं और स्टॉक को होल्ड करें.  स्टॉक 480 के स्तर पर बंद हुआ है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.