Stocks to Watch: आज इन 10 स्टॉक पर रखें नजर, खबरों से दिख सकता है एक्शन
Stocks to Watch Today: आज इन 10 स्टॉक पर रखें नजर, खबरों से दिख सकता है एक्शन
मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली है. हालांकि कई स्टॉक में एक्शन बना रहा. बुधवार के कारोबार में भी कई स्टॉक्स में एक्शन रहने का अनुमान है. बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों के कारोबार से जुड़ी खबर आई हैं. अब अगले सत्र में इन खबरों का असर स्टॉक पर देखने को मिल सकता है.
Maruti Suzuki: कंपनी की जून तिमाही में कुल बिक्री 6.3 फीसदी घटकर 1.68 लाख यूनिट रही है. बाजार को 1.64 लाख यूनिट की बिक्री का अनुमान था. वहीं घरेलू बिक्री 12.2 घटी है. कुल एक्सपोर्ट 21.9 फीसदी बढ़ा है
Asian Paints: कंपटीशन कमीशन ने Asian Paints के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. कमीशन ने Grasim Industries की शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए. आदेश के तहत एंटी कंपीटिटिव प्रैक्टिस के आरोपों की जांच होगी.
JSW Energy: कंपनी की सब्सिडियरी ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के साथ 12 साल का करार किया है. ये करार बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम खरीदने के लिए किया गया है. करार 250 MW/500MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम से जुड़ा है.
Bajaj Finance: कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि रूरल लैंडिंग, गोल्ड लोन और इश्योरेंस कारोबार के प्रेजीडेंट दीपक रेड्डी ने अपना इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा 30 जून 2025 को कारोबारी समय खत्म होने के साथ प्रभावी हो गया है.
Union Bank ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई तय की है. बैंक ने 4.75 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है. ये बीते 10 साल का सबसे ऊंचा डिविडेंड है.
NIBE: कंपनी को देश की प्रमुख इंफ्रा और डिफेंस कंपनी से ऑर्डर मिला है. ऑर्डर को 28 जून 2026 तक पूरा किया जाना है. ऑर्डर का साइज करीब 23 करोड़ रुपये है.
NMDC: जून महीने का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 3.37 एमटी से बढ़कर 3.57 एमटी. वहीं सेल्स 3.73 एमटी से घटकर 3.58 एमटी. वित्त वर्ष मे जून तक प्रोडक्शन 9.19 एमटी से बढ़कर 11.99 एमटी. वहीं सेल्स 10.07 एमटी से बढ़कर 11.51 एमटी रही है
Lloyds Metals Q1 (YoY): प्रोविजनल आयरन ओर आउटपुट बिना बदलाव के 40 लाख टन, प्रोविजनल डायरेक्ट रिड्यूस आयरन और आउटपुट 3 फीसदी बढ़कर 79,033 टन रहा है.
Havells India ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि केयर रेटिंग्स ने उसकी लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटी, शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटी और कमर्शियल पेपर की रेटिंग को बरकरार रखा है.
Shangar Décor: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके स्टॉक को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा मैसेज फर्जी है और कंपनी या कंपनी से जुड़े किसी प्रमोटर डायरेक्टर का इससे कोई संबंध नहीं है. कंपनी के द्वारा अटैच किया गया ये मैसेज स्टॉक की सलाह का है जिसमें बेहद ऊंचे रिटर्न की बात कही गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment