Brokerage Reports: इन 7 शेयर में बाजार खुलते ही दिख सकता है तगड़ा एक्शन- बड़े ब्रोकरेज हाउस ने बताया ऐसा क्यों होगा
Brokerage Reports: इन 7 शेयर में बाजार खुलते ही दिख सकता है तगड़ा एक्शन- बड़े ब्रोकरेज हाउस ने बताया ऐसा क्यों होगा
हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों पर Bernstein की रिपोर्ट आई है. HomeFirst Finance का Target ₹1,650/share तय किया है. रिपोर्ट कहती हैं कि छोटे साइज के कारण ग्रोथ रफ्तार में है.कई राज्यों में बिज़नेस मॉडल सफलतापूर्वक लागू किया. ऑपरेटिंग प्रोडक्टिविटी बेहतर है.निवेशकों के लिए लंबी अवधि के लिए अच्छा मौका. कंपनी तेजी से स्केल कर रही है.
Aptus Housing (Target ₹400/share)-फिक्स्ड रेट लोन और स्मॉल बिज़नेस लेंडिंग पर ज़ोर है. गिरते ब्याज दरों के माहौल में फायदे में रहेगी. वैल्यूएशन भी सस्ते हैं. निवेशकों के लिए: डिफेंसिव पोर्टफोलियो के लिए बेहतर विकल्प है.
Aadhar Housing (Target ₹550/share) पर रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा राज्यों में फैला नेटवर्क.AUM में 20% की CAGR ग्रोथ बनी रहने की उम्मीद है.
Aavas Financiers (Target ₹2,070/share)-ग्रोथ में कमी आई है.प्रॉफिटेबिलिटी और यील्ड में पिछड़ रहा है.नई जगहों पर विस्तार से स्थिर नतीजे नहीं आए. शॉर्ट टर्म में बाउंस आ सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में सतर्क रहें.
Aadhar Housing (Target ₹550/share) पर रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा राज्यों में फैला नेटवर्क.AUM में 20% की CAGR ग्रोथ बनी रहने की उम्मीद है.
Aavas Financiers (Target ₹2,070/share)-ग्रोथ में कमी आई है.प्रॉफिटेबिलिटी और यील्ड में पिछड़ रहा है.नई जगहों पर विस्तार से स्थिर नतीजे नहीं आए. शॉर्ट टर्म में बाउंस आ सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में सतर्क रहें.
Who is Babydoll Archi? Assam influencer Archita Phukan’s photo with American adult star Kendra Lust goes viral
2. Marico पर HSBC का भरोसा (Target ₹850/share)-Oats और Plix जैसे प्रॉडक्ट्स ग्रोथ को आगे ले जाएंगे.D2C ब्रांड्स जैसे Beardo से अच्छे मार्जिन की उम्मीद.FY25-28 में 19% CAGR का अनुमान. निवेशकों के लिए: लॉन्ग टर्म में स्थिर ग्रोथ और मुनाफे के लिए उपयुक्त.
3. Varun Beverages पर नजर (Target ₹620/share)-Q2 वॉल्यूम कमजोर रह सकते हैं लेकिन बाजार पहले ही डिस्काउंट कर चुका है.सवाल है कि स्लोडाउन सीजनल है या स्ट्रक्चरल है. कॉम्पीटिशन बढ़ना हेल्दी है. निवेशकों के लिए- गिरावट में खरीद का मौका, लेकिन मॉनसून पर नजर रखें.
4. Axis Bank पर HSBC की रिपोर्ट (Target ₹1,430/share)-ग्रैनुलर डिपॉजिट, कॉस्ट कटिंग और इंश्योरेंस फीस बढ़ी है.छोटी-छोटी सुधार से स्टॉक में बड़ी तेजी आ सकती है.???? निवेशकों के लिए: मजबूत ऑपरेशनल फोकस वाला बैंक, लॉन्ग टर्म होल्ड करें.
2. Marico पर HSBC का भरोसा (Target ₹850/share)-Oats और Plix जैसे प्रॉडक्ट्स ग्रोथ को आगे ले जाएंगे.D2C ब्रांड्स जैसे Beardo से अच्छे मार्जिन की उम्मीद.FY25-28 में 19% CAGR का अनुमान. निवेशकों के लिए: लॉन्ग टर्म में स्थिर ग्रोथ और मुनाफे के लिए उपयुक्त.
3. Varun Beverages पर नजर (Target ₹620/share)-Q2 वॉल्यूम कमजोर रह सकते हैं लेकिन बाजार पहले ही डिस्काउंट कर चुका है.सवाल है कि स्लोडाउन सीजनल है या स्ट्रक्चरल है. कॉम्पीटिशन बढ़ना हेल्दी है. निवेशकों के लिए- गिरावट में खरीद का मौका, लेकिन मॉनसून पर नजर रखें.
4. Axis Bank पर HSBC की रिपोर्ट (Target ₹1,430/share)-ग्रैनुलर डिपॉजिट, कॉस्ट कटिंग और इंश्योरेंस फीस बढ़ी है.छोटी-छोटी सुधार से स्टॉक में बड़ी तेजी आ सकती है.???? निवेशकों के लिए: मजबूत ऑपरेशनल फोकस वाला बैंक, लॉन्ग टर्म होल्ड करें.
5. Power सेक्टर के दो सितारे: PFC और REC (MS Report)-दोनों कंपनियों की FY25-28 के बीच लोन ग्रोथ 12% और ROE 17-19% रह सकती है.P/E केवल 5-6x, और 4% तक डिविडेंड यील्ड. वैल्यू इन्वेस्टिंग का शानदार मौका.
6. Prestige Estate पर दो ब्रोकरेज्स की राय-MS का Target ₹1,700/sh है. Q1 प्री-सेल्स अनुमान से बेहतर.नई लॉन्चिंग्स का बैकअप स्ट्रॉन्ग.होटल लिस्टिंग से कर्ज का बोझ घटेगा.
Nuvama का Target ₹2,009/sh है. अब तक की सबसे ज्यादा प्री-सेल्स.Prestige City NCR से 59% बुकिंग आई.93.7% ऑफिस और 98.9% रिटेल ऑक्यूपेंसी. रियल एस्टेट में स्टेबल और तेजी से कंपनी ग्रो कर रही.
7. Grasim पर Morgan Stanley का भरोसा (Target ₹3,500/share-
Paints डिवीजन में वैल्यू अनलॉक हो रही है.UltraTech से प्रॉफिट में मजबूती.New-age बिजनेस तेज़ी से स्केल हो रहे हैं. मीडियम टर्म में अच्छी रिटर्न्स की उम्मीद.
8. HSBC की AMC सेक्टर रिपोर्ट-Equity & Hybrid फंड्स में जून में Net Flow सुधरा.इससे AUM में 14% ग्रोथ का अनुमान.सिर्फ चार फंड कैटेगरीज में हुआ है सुधार. निवेशकों के लिए: मार्केट मूड पॉजिटिव है, लेकिन डाइवर्सिफिकेशन ज़रूरी.
9 Coal India (CIL): Neutral | Target ₹415-JP Morgan की रिपोर्ट आई है.जुलाई-अगस्त से वॉल्यूम ग्रोथ की शुरुआत हो सकती है, क्योंकि पिछले साल के आंकड़े कमजोर थे. 2024 में जुलाई की सेल्स सपाट और अगस्त में 12% गिरावट थी — इसका कारण था पावर डिमांड में कमी और पावर प्लांट्स में इन्वेंट्री का स्टेबल रहना.शेयर में शॉर्ट-टर्म रिलीफ रैली आ सकती है, लेकिन लॉन्ग टर्म फंडामेंटल्स में कोई खास सुधार नहीं दिखता.अगर पहले से होल्ड कर रहे हैं तो निकट भविष्य में निकलने का मौका मिल सकता है. नए निवेश से बचें.
10. Amber Enterprises: Neutral | Target ₹7,350-JPMorgan की रिपोर्ट आई है.
बोर्ड ₹2,500 करोड़ फंड रेज़ पर विचार कर रहा है.यह पैसा संभवतः या तो PCB (printed circuit board) मैन्युफैक्चरिंग या M&A डील के लिए उठाया जाएगा.कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की ग्रोथ को लेकर शक है क्योंकि ब्रांड्स खुद अपने कंपोनेंट्स बना रहे हैं (इनहाउसिंग).वैल्यूएशन पहले से ही हाई है – FY27 के लिए PE 41x, जिससे ज्यादा अपसाइड की गुंजाइश नहीं बचती.स्टॉक की वैल्यू पहले ही ऊंची है. ग्रोथ को लेकर अनिश्चितता है, इसलिए निवेश सोच-समझकर करें.
6. Prestige Estate पर दो ब्रोकरेज्स की राय-MS का Target ₹1,700/sh है. Q1 प्री-सेल्स अनुमान से बेहतर.नई लॉन्चिंग्स का बैकअप स्ट्रॉन्ग.होटल लिस्टिंग से कर्ज का बोझ घटेगा.
Nuvama का Target ₹2,009/sh है. अब तक की सबसे ज्यादा प्री-सेल्स.Prestige City NCR से 59% बुकिंग आई.93.7% ऑफिस और 98.9% रिटेल ऑक्यूपेंसी. रियल एस्टेट में स्टेबल और तेजी से कंपनी ग्रो कर रही.
7. Grasim पर Morgan Stanley का भरोसा (Target ₹3,500/share-
Paints डिवीजन में वैल्यू अनलॉक हो रही है.UltraTech से प्रॉफिट में मजबूती.New-age बिजनेस तेज़ी से स्केल हो रहे हैं. मीडियम टर्म में अच्छी रिटर्न्स की उम्मीद.
8. HSBC की AMC सेक्टर रिपोर्ट-Equity & Hybrid फंड्स में जून में Net Flow सुधरा.इससे AUM में 14% ग्रोथ का अनुमान.सिर्फ चार फंड कैटेगरीज में हुआ है सुधार. निवेशकों के लिए: मार्केट मूड पॉजिटिव है, लेकिन डाइवर्सिफिकेशन ज़रूरी.
सेक्टर | टॉप पिक | रेटिंग | टारगेट प्राइस |
हाउसिंग फाइनेंस | HomeFirst | Outperform | ₹1,650 |
बैंकिंग | Axis Bank | Buy | ₹1,430 |
रियल एस्टेट | Prestige Estate | Buy | ₹2,009 |
FMCG | Marico | Buy | ₹850 |
पावर | PFC & REC | Overweight | ₹508 & ₹485 |
डाइवर्सिफाइड | Grasim | Overweight | ₹3,500 |
9 Coal India (CIL): Neutral | Target ₹415-JP Morgan की रिपोर्ट आई है.जुलाई-अगस्त से वॉल्यूम ग्रोथ की शुरुआत हो सकती है, क्योंकि पिछले साल के आंकड़े कमजोर थे. 2024 में जुलाई की सेल्स सपाट और अगस्त में 12% गिरावट थी — इसका कारण था पावर डिमांड में कमी और पावर प्लांट्स में इन्वेंट्री का स्टेबल रहना.शेयर में शॉर्ट-टर्म रिलीफ रैली आ सकती है, लेकिन लॉन्ग टर्म फंडामेंटल्स में कोई खास सुधार नहीं दिखता.अगर पहले से होल्ड कर रहे हैं तो निकट भविष्य में निकलने का मौका मिल सकता है. नए निवेश से बचें.
10. Amber Enterprises: Neutral | Target ₹7,350-JPMorgan की रिपोर्ट आई है.
बोर्ड ₹2,500 करोड़ फंड रेज़ पर विचार कर रहा है.यह पैसा संभवतः या तो PCB (printed circuit board) मैन्युफैक्चरिंग या M&A डील के लिए उठाया जाएगा.कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की ग्रोथ को लेकर शक है क्योंकि ब्रांड्स खुद अपने कंपोनेंट्स बना रहे हैं (इनहाउसिंग).वैल्यूएशन पहले से ही हाई है – FY27 के लिए PE 41x, जिससे ज्यादा अपसाइड की गुंजाइश नहीं बचती.स्टॉक की वैल्यू पहले ही ऊंची है. ग्रोथ को लेकर अनिश्चितता है, इसलिए निवेश सोच-समझकर करें.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment