Header Ads

Daily horoscope: आज इन राशियों की दुनिया होगी रोशन

 

Daily horoscope: आज इन राशियों की दुनिया होगी रोशन




मेष : राजकीय कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा सुपोर्टिव रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मिथुन: खान-पान संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा क्योंकि सितारा सेहत की तरफ से परेशान रखने वाला, मन भी टैंस सा रहेगा।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दश संतोषजनक, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे उसमें कुछ न कुछ सफलता मिलेगी।

सिंह: न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर भरोसा करें, मन भी टैंस, उदास, परेशान रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कन्या : आमतौर पर मजबूत सितार आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

HP top 10 News:- फाेन पर आई धमकी, तिरंगा फहराया तो...MLA और CM को कर दिया जाएगा खत्म, 3 जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट,


Air India Crash:- Engine fuel switches were cut off before Air India crash, one pilot heard saying he ‘didn’t do it’: Preliminary probe report


Who is Archita Phukan: कौन हैं भारतीय इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन? एडल्ट स्टार संग फोटो ने खड़ा किया विवाद

तुला: किसी अदालती काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा मिलने की आशा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृश्चिक : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, वैसे आमतौर पर हर मोर्चा पर हालात बेहतर रहेंगे।

धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मकर : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।

कुम्भ : सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए किसी भी नई कोशिश को हाथ में न लेना सही रहेगा।

मीन: व्यापार, कारोबार में लाभ वाला समय, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, वैसे भी आपका कदम हर मोर्चे पर बढ़त की तरफ रहेगा।

No comments

Powered by Blogger.