Ola Electric Mobility Share Price: ये हैं वो 5 कारण जिनके चलते आज ओला के शेयर 16% तक भाग गए
Ola Electric Mobility Share Price: ये हैं वो 5 कारण जिनके चलते आज ओला के शेयर 16% तक भाग गए
Ola Electric Mobility Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में सोमवार, 14 जुलाई को 16% तक की उछाल देखी गई. कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए, जिसके बाद शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इस दौरान लगभग 30 करोड़ शेयर ट्रेड हुए, जो कंपनी के पिछले 20 दिनों के औसत 2.5 करोड़ शेयरों से कई गुना अधिक है. यहां जानिए वो 5 मुख्य कारण जिनकी वजह से शेयरों में इतनी तेजी आई-
तिमाही परिणामों में सुधार
कंपनी का नेट नुकसान पिछले साल की तुलना में बढ़ा है, लेकिन मार्च तिमाही के ₹870 करोड़ के नुकसान से यह कम है.
कमाई पिछले साल के मुकाबले आधी हो गई है, लेकिन मार्च तिमाही के ₹611 करोड़ से बढ़ी है. इसके साथ ही, सेल्स वॉल्यूम भी तिमाही दर तिमाही बेहतर हुई है.
कंपनी का नेट नुकसान पिछले साल की तुलना में बढ़ा है, लेकिन मार्च तिमाही के ₹870 करोड़ के नुकसान से यह कम है.
कमाई पिछले साल के मुकाबले आधी हो गई है, लेकिन मार्च तिमाही के ₹611 करोड़ से बढ़ी है. इसके साथ ही, सेल्स वॉल्यूम भी तिमाही दर तिमाही बेहतर हुई है.
ग्रॉस मार्जिन में सुधार
जून तिमाही में ग्रॉस मार्जिन में सुधार हुआ है और मैनेजमेंट का मानना है कि यह आगे और बेहतर होगा. प्रोडक्शन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं (PLI) से भी मार्जिन सुधार को मदद मिलेगी. ग्रॉस मार्जिन में लगभग 1,500 बेसिस पॉइंट्स का सुधार होने की उम्मीद है.
ऑटो सेक्टर का पॉजिटिव प्रदर्शन
कंपनी के ऑटो डिवीजन ने तिमाही के लिए अपने टारगेट पूरे किए और EBITDA के आधार पर पॉजिटिव रहा है. मैनेजमेंट ने कहा कि ऑटो सेक्टर में कैश सृजन भी जल्द संभव है.
बेहतर EBITDA मार्जिन
कंपनी के पूरे कारोबारी साल के लिए EBITDA मार्जिन 5% रहने का अनुमान है, जो जून तिमाही में रिपोर्ट किए गए नेगेटिव 11.6% से बेहतर होगा.
भारी गिरावट के बाद सुधार
शेयर न केवल अपनी लिस्टिंग के बाद के ऑल टाइम हाई से बल्कि IPO मूल्य से भी काफी नीचे था. सोमवार के शुरुआती कारोबार में शेयर IPO मूल्य ₹76 से 48% कम और लिस्टिंग के बाद के ऑल टाइम लो ₹157 से 75% नीचे था. इस गिरावट के बाद निवेशकों ने शेयरों में रुचि दिखाई है. सोमवार को Ola Electric Mobility के शेयर ₹45.93 पर 15.4% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ऑटो सेक्टर का पॉजिटिव प्रदर्शन
कंपनी के ऑटो डिवीजन ने तिमाही के लिए अपने टारगेट पूरे किए और EBITDA के आधार पर पॉजिटिव रहा है. मैनेजमेंट ने कहा कि ऑटो सेक्टर में कैश सृजन भी जल्द संभव है.
बेहतर EBITDA मार्जिन
कंपनी के पूरे कारोबारी साल के लिए EBITDA मार्जिन 5% रहने का अनुमान है, जो जून तिमाही में रिपोर्ट किए गए नेगेटिव 11.6% से बेहतर होगा.
भारी गिरावट के बाद सुधार
शेयर न केवल अपनी लिस्टिंग के बाद के ऑल टाइम हाई से बल्कि IPO मूल्य से भी काफी नीचे था. सोमवार के शुरुआती कारोबार में शेयर IPO मूल्य ₹76 से 48% कम और लिस्टिंग के बाद के ऑल टाइम लो ₹157 से 75% नीचे था. इस गिरावट के बाद निवेशकों ने शेयरों में रुचि दिखाई है. सोमवार को Ola Electric Mobility के शेयर ₹45.93 पर 15.4% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

Post a Comment