Header Ads

Tata Technologies Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी के मुनाफे और आय में दिखी गिरावट

 

Tata Technologies Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी के मुनाफे और आय में दिखी गिरावट


टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies ने जून 2025 में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. इस दौरान कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.9 फीसदी की गिरावट के साथ 170.3 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च)में 188.9 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय में भी गिरावट देखने को मिली है. जून तिमाही में कंपनी की आय 3.2 फीसदी गिरकर 1,244.3 करोड़ रुपये पर रही, जो पिछली तिमाही में 1,285.7 करोड़ रुपये पर थी.

टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का EBIT 16.6 फीसदी की गिरावट के साथ 168.8 करोड़ रुपये पर रहा, जो मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में 202.3 करोड़ रुपये पर था.कंपनी की EBIT मार्जिन तिमाही दर तिमाही 15.73 फीसदी से गिरकर 13.57 फीसदी पर आ गया है.

डॉलर रेवेन्यू 2.1 फीसदी गिरा

कंपनी के डॉलर रेवेन्यू की बात करें तो टाटा टेक्नोलॉजीज ने 145.3 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो मार्च तिमाही की तुलना में 2.1 फीसदी कम है. constant currency के आधार पर टाटा टेक्नोलॉजीज़ का रेवेन्यू ग्रोथ निगेटिव 4.6 फीसदी रही, जो कि CNBC-TV18 के 6.5 फीसदी की गिरावट के अनुमान से बेहतर है. ब्रोकरेज हाउस कोटक ने 8.3 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था, जबकि जेपी मॉर्गन ने 4 फीसदी की गिरावट की संभावना जताई थी.

शेयर का प्रदर्शन

सोमवार को कंपनी का शेयर 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 713.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 30.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.