Header Ads

"Best Stocks 2025: एक्शन में रहेंगे ये टॉप स्टॉक्स, देखें पूरी लिस्ट और बड़े अपडेट"

 "Best Stocks for Today: एक्शन में रहेंगे ये टॉप स्टॉक्स, देखें पूरी लिस्ट और बड़े अपडेट"



Lodha Developers: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून में समाप्त तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 42 फीसदी बढ़कर 675 करोड़ रुपये हो गया है जो एक साल पहले इसी तिमाही में 475 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 3624 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2918 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही में Lodha Developers की प्री-सेल्स 10 फीसदी की बढ़त के साथ 4450 करोड़ रुपये रही. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.70 फीसदी की गिरावट के साथ 1,277.00 रुपये पर बंद हुआ.

BSE Surveillance Action: बीएसई ने जारी की नई लिस्ट- इन 64 शेयरों पर दिख सकता है असर

Alembic Pharmaceuticals: कंपनी ने कहा कि उसे USFDA (US Food and Drug Administration) से Carbamazepine Extended-Release Tablets USP (100mg, 200mg और 400mg) के लिए अंतिम मंजूरी (Final Approval) प्राप्त हुई है. Carbamazepine XR टैबलेट्स का उपयोग एक एंटी-कन्वल्सेंट (anti-convulsant) दवा के रूप में किया जाता है और यह ट्रू ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से जुड़े दर्द के इलाज में भी असरदार है.शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 115.43 रुपये पर बंद हुआ.


VA Tech Wabag Ltd: कंपनी ने शुक्रवार 25 जुलाई को जानकारी दी कि कंपनी को बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (BWSSB) से 380 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट वर्ल्ड बैंक द्वारा फंड किया जा रहा है और डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट (DBO) मॉडल के तहत कार्यान्वित किया जाएगी. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत WABAG वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण और कमीशनिंग (EPC) का कार्य करेगा.


J&K Bank: बैंक ने बताया कि जून में समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा 16.6 फीसदी की बढ़त के साथ ₹484.8 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल इसी अवधि में ₹415.4 करोड़ था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 7% की सालाना बढ़त के साथ ₹1465 करोड़ रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹1369 करोड़ थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 109.10 रुपये पर बंद हुआ.



Rites: कंपनी ने कहा कि उसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से डिजाइन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में BEL की Palasamudram यूनिट में EM SBU के लिए बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग सुविधा के निर्माण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoA) मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 177 करोड़ रुपये है.


Petronet LNG: जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर 21.8 फीसदी घटकर ₹834 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹1067 करोड़ था. कंपनी की आय (Revenue) भी 3.5 फीसदी घटकर ₹11,880 करोड़ रही, जो कि पिछली तिमाही में ₹12,316 करोड़ थी.


Prataap Snacks: Q1 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 93 फीसदी की भारी गिरावट के साथ ₹0.7 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹9.4 करोड़ था. कंपनी की आय (Revenue) भी 2.4 फीसदी घटकर ₹413 करोड़ रही, जो कि पिछले साल इसी अवधि में ₹423 करोड़ थी.


Whirlpool: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर 0.7 फीसदी बढ़कर 146 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 145 करोड़ रुपये था. आय में 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह घटकर 2432.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 2497 करोड़ रुपये थी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 1,409.00 रुपये पर बंद हुआ.


NTPC Green Energy: बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता बिहार में बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए किया गया है, जिसका उद्देश्य बिहार में डीकार्बनाइजेशन और एनर्जी ट्रांजिशन को बढ़ावा देना है. NTPC Green Energy का शेयर शुक्रवार को 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 105.61 रुपये पर बंद हुआ.NTPC Green Energy ने किया बड़े करार का एलान- सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर


Balkrishna Industries: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून 2025 में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 41.2 फीसदी गिरकर 288.3 करोड़ रुपये रह गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 490 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी की कुल आय में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 1.7 फीसदी की हल्की बढ़त देखने को मिली है और यह बढ़कर 2760 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही मे 2714.5 करोड़ रुपये पर थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ 2,665.50 रुपये पर बंद हुआ.Balkrishna Industries Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 41.2 फीसदी गिरा, मार्जिन 18.3 फीसदी गिरा


IDFC First Bank: बैंक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून 2025 में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 32.07 फीसदी घटकर 462.6 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 681 करोड़ रुपये था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 4933 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 4695 करोड़ रुपये थी. शुक्रवार को बैंक का शेयर 3.10 फीसदी की गिरावट के साथ 70.63 रुपये पर बंद हुआIDFC First Bank Share News: बैंक का मुनाफा 32% गिरा, एसेट क्वालिटी में दिखी कमजोरी


CDSL: कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 23.6 फीसदी गिरकर 102.4 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 134 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी की कुल आय में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 0.6 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह बढ़कर 259 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 257.4 करोड़ रुपये थी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.77 फीसदी की गिरावट के साथ 1,616 रुपये पर बंद हुआ.

CDSL Q1 Results: कंपनी के कमजोर नतीजे, मुनाफा ₹102.4 करोड़ पर सिमटा- फोकस में शेयर


Kotak Mahindra Bank: पहली तिमाही में बैक का स्टैंडअलोन मुनाफा 3,281.7 करोड़ रुपये रहा है.सालाना आधार पर इसमें 47.5% की गिरावट देखने को मिली है. पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 6,250 करोड़ रुपये रहा था. नेट इंटरेस्ट इनकम 6.1% की बढ़ोतरी के साथ 6,842 करोड़ से बढ़कर 7,259.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. बैंक की एसेट क्वालिटी में हल्का दबाव देखने को मिला है बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर बढ़कर 1.48% हो गया, जो पिछली तिमाही में 1.42% था, जबकि नेट एनपीए भी 0.31% से बढ़कर 0.34% पर पहुंचा.


Sudarshan Chemical: कंपनी ने नतीजों के साथ अपने निवेशकों को बीते वित्त वर्ष के लिए 4.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा है जो कि 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 225 फीसदी की दर से दिया जा रहा है. शुक्रवार के सत्र में स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा गिरकर 1250 के स्तर पर बंद हुआ है.


Orient Cement: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में में उसका मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर कई गुना बढ़कर 205 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 36.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की कुल आय में 24.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह बढ़कर 866 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 696 करोड़ रुपये थी.


SAIL: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली की तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर जोरदार बढ़त के साथ 744.5 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 81.7 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय में भी 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह बढ़कर 25921 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल इसी अवधि में 23997 करोड़ रुपये थी.



GMDC: कंपनी के द्वारा शेयर बाजार को भेजी गई जानकारी के मुताबिक जून में खत्म हुई तिमाही में मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 10.8% घटकर 164 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 184 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय में भी 10.5% की गिरावट रही और ये घटकर 732 करोड़ रुपये पर आ गई, पिछले वर्ष कंपनी ने 818 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.


Dr. Reddy’s: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा ''स्टेप-डाउन पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी DRL Russia में कंपनी ने 565.40 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश के बदले Dr. Reddy’s को DRL Russia में 45.19 फीसदी की इक्विटी हिस्सेदारी प्राप्त हुई है.'' कंपनी के बोर्ड ने DRL Russia में इक्विटी निवेश के रूप में अधिकतम 600 करोड़ रुपये तक के फंड इन्फ्यूजन को मंज़ूरी दी थी. अब कंपनी ने 565 करोड़ रुपये की राशि का निवेश कर इसे कार्यान्वित कर दिया है.


Sobha : कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर 126.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13.6 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय में 33 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह बढ़कर 851.9 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल इसी अवधि में 640.3 करोड़ रुपये थी.


Tata Chemicals: बाजार को भेजी गई जानकारी के अनुसार कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 68% बढ़कर 252 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 150 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की आय में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जो 1.8% घटकर 3,719 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 3,789 करोड़ रुपये पर थी.


Bank of Baroda: बैंक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 4541 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4458 करोड़ रुपये पर था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में साल-दर-साल 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 11435 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 11600 करोड़ रुपये थी.


Schaeffler: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 14.5 फीसदी बढ़कर 251.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 219.7 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय में साल-दर-साल आधार पर 11.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो 2352.5 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी की आय 2106 करोड़ रुपये पर थी.


Tamilnad Mercantile Bank: Q1 तिमाही में बैंक का मुनाफा 6.2% की बढ़त के साथ ₹305 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹287 करोड़ था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 2.3% बढ़कर ₹580 करोड़ रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में ₹567 करोड़ थी.


Poonawalla Fincorp: Q1 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 78.5% की भारी गिरावट के साथ ₹62.6 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹291.6 करोड़ था. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 11% की सालाना बढ़त दर्ज की गई है, जो ₹639 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹576 करोड़ थी.



Home First Finance: कंपनी का मुनाफा 35.3% की सालाना वृद्धि के साथ ₹118.8 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹87.7 करोड़ था. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 32.8% की सालाना बढ़त के साथ ₹194 करोड़ रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में ₹146 करोड़ थी.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें




No comments

Powered by Blogger.