Header Ads

Balkrishna Industries Share News: शुद्ध मुनाफा 41.2 फीसदी गिरा, मार्जिन 18.3 फीसदी गिरा

 

Balkrishna Industries Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 41.2 फीसदी गिरा, मार्जिन 18.3 फीसदी गिरा



टायर निर्माता कंपनी Balkrishna Industries ने शनिवार को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजों का एलान कर दिया है. तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है, जबकि कंपनी की आय में हल्की बढ़त दर्ज की गई है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून 2025 में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 41.2 फीसदी गिरकर 288.3 करोड़ रुपये रह गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 490 करोड़ रुपये था.


हालांकि कंपनी की कुल आय में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 1.7 फीसदी की हल्की बढ़त देखने को मिली है और यह बढ़कर 2760 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही मे 2714.5 करोड़ रुपये पर थी.

EBITDA में 24 फीसदी की गिरावट

EBITDA में 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह घटकर 506 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 664 करोड़ रुपये था. वहीं मार्जिन घटकर 18.3 फीसदी रह गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 24.5 फीसदी था.

Balkrishna Industries Ltd. (BKT) एक प्रमुख टायर निर्माता कंपनी है, जो मुख्य रूप से ऑफ-हाइवे टायरों (OHT) के सेगमेंट में काम करती है. कंपनी कृषि, निर्माण, औद्योगिक, और माइनिंग उपकरणों में उपयोग होने वाले स्पेशलिटी टायर्स बनाती है. BKT के प्रोडक्ट दुनिया भर के 160 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होते हैं.

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ 2,665.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 18.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

No comments

Powered by Blogger.