Header Ads

EPFO Warning: UAN Number से जुड़ा ये काम सबके लिए जरूरी, वरना बाद में हो सकती है बड़ी परेशानी

 

EPFO Warning: UAN Number से जुड़ा ये काम सबके लिए जरूरी, वरना बाद में हो सकती है बड़ी परेशानी

























EPFO Warning: आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आपके कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के लिए आपको प्रदान किया गया एक विशिष्ट नंबर है. आपका नियोक्ता इस नंबर का इस्तेमाल आपके PF contribution को जमा करने, आपके शेष राशि (PF Balance) को अपडेट करने के लिए करता है. अगर आप अपने नए नियोक्ता को यह नंबर प्रदान नहीं करते हैं, तो आपका अंशदान आपके EPF अकाउंट में जमा नहीं होगा.


आपके UAN के बिना क्या होगा
यदि आप अपना UAN नहीं देते हैं, तो आपका पिछला EPF अकाउंट निष्क्रिय हो जाता है. इसका मतलब है कि आपका या आपके नए नियोक्ता का PF योगदान अब आपके PF खाते में नहीं पहुंच रहा है. आपको योगदान में रुकावट, निकासी में देरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सबसे खराब स्थिति में, नया नियोक्ता यह मान लेगा कि आप नौकरी तो कर रहे हैं, लेकिन अपने PF अकाउंट में योगदान नहीं कर रहे हैं.

पीएफ ट्रांसफर में हो सकती है परेशानी
जब आप अपना यूएएन नंबर देते हैं, तो आपका ईपीएफ अंशदान भी पुराने खाते से नए खाते में अपने आप ट्रांसफर हो जाता है. अगर आप इस चरण को छोड़ देते हैं, तो आपको मैन्युअल रूप से ट्रांसफर करना होगा. इससे आपका समय बर्बाद होगा और उस समय के लिए ब्याज का भी नुकसान होगा जब आपने अपना योगदान नहीं दिया था.

ईपीएफओ की चेतावनी
इस स्टेप को छोड़ने से ईपीएफओ डेटाबेस पर भी खतरा मंडरा सकता है. आपके नए नियोक्ता को आपकी एक्टिव प्रोफाइल के अनुरूप न होने पर परेशानी हो सकती है. EPFO अनुपालन पर कड़ी नजर रखता है और किसी भी तरह की पूछताछ की जा सकती है, जिससे सैलरी सेटलमेंट में देरी हो सकती है या नियोक्ता ऑडिट भी हो सकता है.

किसी भी जटिलता से बचने के लिए, ईपीएफओ सदस्य पोर्टल (EPFO member portal) पर लॉग इन करें और वेरिफाई करें कि आपकी सभी UAN विवरण सही हैं. ऑनबोर्डिंग के दौरान इसे तुरंत HR विभाग को भेजें. उनसे अपने पिछले पीएफ अकाउंट नंबर की पुष्टि करने के लिए कहें ताकि योगदान स्वचालित रूप से लिंक हो जाए. आज का यह छोटा सा प्रयास आपको कल कागजी कार्रवाई और परेशानी से बचाएगा.


No comments

Powered by Blogger.