Header Ads

IPO NEWS: "अगले हफ्ते धमाका: 14 नए IPO लॉन्च, 12 कंपनियों की लिस्टिंग तय – जानिए कौन सी हैं ये कंपनियां"

 

Upcoming IPOs: "अगले हफ्ते धमाका: 14 नए IPO लॉन्च, 12 कंपनियों की लिस्टिंग तय – जानिए कौन सी हैं ये कंपनियां"



28 जुलाई से शुरू हो रहा सप्ताह IPO बाजार के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है. इस हफ्ते कुल 14 पब्लिक इश्यू खुलेंगे, जिनमें से पांच मेनबोर्ड सेगमेंसेट होंगे साथ ही 12 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी तय है. इन 14 कंपनियों का लक्ष्य कुल 7300 करोड़ रुपये से अधिक जुटाना है.  मेनबोर्ड IPOs के जरिए 7008 करोड़ रुपये जुटाए जाने की योजना है. MSME को ऋण देने वाली कंपनी लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस और वीडियो सिक्योरिटी एंड सर्विलांस प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक मेनबोर्ड से सब्सक्रिप्शन के लिए सबसे पहले खुलने वाली कंपनियां होंगी, जिनका IPO 29 जुलाई को खुलेगा.

EPFO Warning: UAN Number से जुड़ा ये काम सबके लिए जरूरी, वरना बाद में हो सकती है बड़ी परेशानी

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस ने अपने ₹254 करोड़ के IPO के लिए प्रति शेयर ₹150-158 का प्राइस बैंड तय किया है, जबकि Aditya Infotech, जो CP Plus ब्रांड के तहत बिजनेसऑपरेट करती है, ने ₹640-675 प्रति शेयर के प्राइस बैंड के अपर एंड पर ₹1300 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है.

NSDL का IPO 30 जुलाई को खुलेगा

बहुप्रतीक्षित नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO आएगा, साथ ही मुंबई स्थित रियल एस्टेट फर्म श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का ₹792 करोड़ का पब्लिक इश्यू 30 जुलाई को खुलेगा, जिनका प्राइस बैंड ₹760-800 और ₹140-150 प्रति शेयर तय किया गया है.

IDBI बैंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और UTI द्वारा प्रमोटेड मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूट NSDL का लक्ष्य IPO के जरिए ₹4011.60 करोड़ जुटाने का है, जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. अहमदाबाद बेस्ड M&B इंजीनियरिंग, जो प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स और सेल्फ-सपोर्टेड रूफिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है, भी 30 जुलाई को ₹650 करोड़ का IPO लॉन्च करेगी, जिसका प्राइस बैंड ₹366-385 प्रति शेयर होगा.

SME सेगमेंट में 9 पब्लिक इश्यू

Balkrishna Industries Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 41.2 फीसदी गिरा, मार्जिन 18.3 फीसदी गिरा
SME सेगमेंट में निवेशकों को 9 पब्लिक इश्यू देखने को मिलेंगे, जिनमें राजकोट बेस्ड स्मार्टफोन रिटेलर उमिया मोबाइल (Umiya Mobile) और वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कंपनी रेपोनो (Repono) 28 जुलाई को सबसे पहले दलाल स्ट्रीट पर दस्तक देंगी. उमिया मोबाइल का लक्ष्य ₹24.88 करोड़ फिक्स प्राइस इश्यू से जुटाना है, जबकि रेपोनो बुक बिल्डिंग इश्यू के जरिए ₹26.68 करोड़ जुटाएगी. इसके बाद पंजाब बेस्ड फैब्रिक सप्लायर्स Kaytex Fabrics का ₹69.81 करोड़ का IPO 29 जुलाई को खुलेगा.

30 जुलाई को तीन नए पब्लिक इश्यू

Takyon Networks का ₹20.5 करोड़ का IPO, Mehul Colours का ₹21.66 करोड़ और B D Industries Pune का ₹45.36 करोड़ का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. Masterbatches और पॉलिमर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर Renol Polychem और OOH विज्ञापन कंपनी Cash Ur Drive Marketing के IPO 31 जुलाई को खुलेंगे. Renol ₹25.77 करोड़ और Cash Ur Drive ₹60.79 करोड़ जुटाने की योजना में हैं. SME सेगमेंट का अंतिम पब्लिक इश्यू अगले सप्ताह Flysbs Aviation का होगा, जो 1 अगस्त को खुलेगा.

लिस्टिंग अगले सप्ताह

अगले सप्ताह कुल 12 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी. कंपनियों के RHP के अनुसार, Indiqube Spaces और GNG Electronics मुख्यबोर्ड से 30 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज पर डेब्यू करेंगी, जबकि Brigade Hotel Ventures और Shanti Gold International के शेयर 31 जुलाई और 1 अगस्त से BSE और NSE पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.

Moneycontrol के अनुसार GNG Electronics के IPO शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 40 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, और Shanti Gold International के शेयर लगभग 19 फीसदी प्रीमियम पर हैं. वहीं Indiqube Spaces और Brigade Hotel Ventures को कमजोर प्रतिक्रिया मिली है, जिनके शेयर 2 फीसदी और 4–5 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे है.

बाकी 8 लिस्टिंग SME सेगमेंट से होंगी, जिनमें Savy Infra & Logistics और Swastika Castal का डेब्यू 28 जुलाई को, Monarch Surveyors & Engineering Consultants का 29 जुलाई को और TSC India का 30 जुलाई को होगा. Patel Chem Specialities, Shree Refrigerations और Sellowrap Industries के शेयरों का ट्रेडिंग 1 अगस्त से शुरू होगा.

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.