Header Ads

BSE Surveillance Action: बीएसई ने जारी की नई लिस्ट- इन 64 शेयरों पर दिख सकता है असर

 

BSE Surveillance Action: बीएसई ने जारी की नई लिस्ट- इन 64 शेयरों पर दिख सकता है असर


BSE ने 28 जुलाई 2025 से प्रभावी surveillance action के तहत 64 शेयरों के प्राइस बैंड में बदलाव किया है. इसका उद्देश्य असामान्य ट्रेडिंग एक्टिविटीज पर लगाम लगाना और निवेशकों को संभावित जोखिमों से बचाना है. कई शेयरों का प्राइस बैंड घटाकर 2%, 5% और 10% किया गया है. BSE नियमित रूप से उन स्टॉक्स की निगरानी करता है जिनमें असामान्य प्राइस या वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव देखा जाता है और उनके प्राइस बैंड (सर्किट लिमिट) को संशोधित करता है.  ऐसे मामलों में BSE प्राइस बैंड यानी सर्किट लिमिट को कम कर देता है ताकि स्टॉक की कीमत में अचानक भारी उतार-चढ़ाव को रोका जा सके. सर्विलांस एक्शन में Special Margin लगाना, Trade-to-trade सेगमेंट में डालना, सर्किट फ़िल्टर कम करना (Revised Price Band) और शेयर या मेंबर को सस्पेंड करना शामिल है.


रिवाइज्ड प्राइस बैंड (Revised Price Band) का उद्देश्य अत्यधिक उतार-चढ़ाव वाले स्टॉक्स की कीमतों को नियंत्रित करना,अफवाहों या अटकलों के आधार पर स्टॉक प्राइस में छेड़छाड़ को रोकना और अनुचित ट्रेडिंग गतिविधियों को सीमित करना है. Special Margins के तहत अगर किसी शेयर में अचानक मूल्य या वॉल्यूम में भारी उतार-चढ़ाव देखा जाता है, तो उस पर 25%, 50% या 75% तक का विशेष मार्जिन लगाया जाता है.


Revised Price Band क्या होता है?

BSE हर स्टॉक पर एक Price Band (Circuit Limit) जैसे 2%, 5%, 10% लगाता है. एक दिन में स्टॉक की कीमत तय सीमा से अधिक ऊपर या नीचे नहीं जा सकती. अगर कोई स्टॉक बहुत ज़्यादा वोलाटाइल हो जाए, तो BSE उसका प्राइस बैंड घटा सकता है.
क्रमांकशेयर का नामवर्तमान प्राइस बैंड (%)नया प्राइस बैंड (%)
1अहासोलर टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड25
2एंजेल फाइबर्स लिमिटेड105
3अरिगाटो यूनिवर्स लिमिटेड25
4एरिस इंटरनेशनल लिमिटेड25
5एरो ग्रीनटेक लिमिटेड520
6आशीष पॉलीप्लास्ट लिमिटेड205
7बेंचमार्क कंप्यूटर सॉल्यूशंस लिमिटेड520
8भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी लिमिटेड520
9बिसिल प्लास्ट लिमिटेड25
10ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड25
11ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड105
12बॉस्टन बायो सिस्टम्स लिमिटेड25
13ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड510
14कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक लिमिटेड205
15सीजेज फाइनेंस लिमिटेड520
16केमकार्ट इंडिया लिमिटेड520
17साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड520
18डायनामिक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट एंड सर्विसेस25
19एवेरेस्ट इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड25
20फिल्मसिटी मीडिया लिमिटेड25
21फ्लेक्सिटफ वेंचर्स इंटरनेशनल लिमिटेड25
22जी एम पॉलीप्लास्ट लिमिटेड520
23जिनी फिलामेंट्स लिमिटेड25
24गोयल फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड25
25गुजरात लीज़ फाइनेंसिंग लिमिटेड25
26गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड25
27हार्डविन इंडिया लिमिटेड520
28हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड52
29हाई स्ट्रीट फिलाटेक्स लिमिटेड25
30इंडीट्रेड कैपिटल लिमिटेड510
31इनफ्लेम अप्लायंसेज लिमिटेड25
32इंटेग्रा स्विचगियर लिमिटेड25
33जे.ए. फाइनेंस लिमिटेड25
34जट्टाशंकर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड25
35जिंदल फोटो लिमिटेड25
36कच्छ मिनरल्स लिमिटेड25
37कल्पा कमर्शियल लिमिटेड52
38कोंडोर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड52
39कोरे फूड्स लिमिटेड52
40महामाया स्टील इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड25
41मेयर अपेरल लिमिटेड25
42नेकडैक इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड520
43पेंटोकी ऑर्गनी इंडिया लिमिटेड510
44पीवीवी इंफ्रा लिमिटेड25
45क्विंट डिजिटल लिमिटेड105
46रीटेक इंटरनेशनल लिमिटेड25
47रोज मर्क लिमिटेड52
48शिवांश फिनसर्व लिमिटेड25
49श्री कृष्णा इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड25
50श्री मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड52
51श्री मारुतिनंदन ट्यूब्स लिमिटेड25
52श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स लिमिटेड25
53श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स लिमिटेड25
54सोमदत्त फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड105
55सुगल एंड दमानी शेयर ब्रोकर्स लिमिटेड25
56तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड25
57थ्री एम पेपर बोर्ड्स लिमिटेड25
58टॉस द कॉइन लिमिटेड510
59ट्रायो मर्केंटाइल एंड ट्रेडिंग लिमिटेड510
60ट्रूकैप फाइनेंस लिमिटेड25
61यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री लिमिटेड510
62वीवीआईपी इन्फ्राटेक लिमिटेड520
63डब्ल्यू.एस. इंडस्ट्रीज़ (इंडिया) लिमिटेड25
64विलियमसन फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड25

No comments

Powered by Blogger.