Header Ads

"Stock Market Today: आखिरी घंटे में जबरदस्त पलटवार! ये हैं वो 3 बड़े कारण, जिनसे सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए"

 

"Stock Market Today: आखिरी घंटे में जबरदस्त पलटवार! ये हैं वो 3 बड़े कारण, जिनसे सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए"



Sensex Today | Indian Stock Market Today Highlights: अमेरिका की ओर से भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने का असर शेयर बाजार में दिख रहा है. बाजार गिरावट के साथ खुला. लेकिन पुतिन के भारत दौरे की खबरों से सेंसेक्स-निफ्टी में ज़बरदस्त रिकवरी, NSDL 20% चढ़ा
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने आखिरी घंटे में ज़बरदस्त वापसी की और दिन का अंत हरे निशान में किया. खास बात ये रही कि पुतिन के संभावित भारत दौरे की खबरों ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया और निफ्टी ने 24,600 का स्तर दोबारा पा लिया.

India-US Trade Tariff:- ट्रंप! ने किया 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान, इन चीजों पर पड़ेगा सीधा असर
मार्केट का हाल:
सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 80,623 पर बंद हुआ

निफ्टी 22 अंक ऊपर 24,596 पर बंद हुआ

निफ्टी बैंक में 110 अंकों की बढ़त, 55,521 पर क्लोज

मिडकैप इंडेक्स 189 अंक ऊपर 56,938 पर बंद

दिनभर बिकवाली से जूझ रहे बाजार ने आखिरी घंटे में बड़ी रिकवरी दिखाई. निफ्टी 24,344 के लो से उछलकर 24,600 के पास बंद हुआ. ब्रॉडर मार्केट में भी मजबूती देखी गई और मिडकैप शेयरों में खरीद बढ़ी.

बड़ी वजह: पुतिन की भारत यात्रा की रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं. माना जा रहा है कि ट्रंप-पुतिन मीटिंग और रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत की भूमिका को लेकर यह दौरा अहम हो सकता है. इस खबर ने ट्रेड वॉर से डरे बाजार को राहत दी और आखिरी घंटे में भारी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली.

टॉप गेनर्स 
Hero MotoCorp: तगड़े Q1 नतीजों और हेल्दी लॉन्च पाइपलाइन की वजह से 4% उछला

Lupin: Q1 के बाद पॉजिटिव कमेंट्री, शेयर 4% ऊपर

NCC: बुधवार की तेजी बरकरार, 3% चढ़ा

Blue Star: FY26 गाइडेंस बरकरार, शेयर 3% ऊपर

Fortis Healthcare: मजबूत नतीजों से 3% की तेजी

Bajaj Auto: लो से 3% उछलकर 1% ऊपर बंद

Eternal: बड़े ब्लॉक डील के बाद 5% उछलकर 1% ऊपर

NSDL: लिस्टिंग के दूसरे दिन भी 20% अपर सर्किट, मार्केट कैप `22,000 करोड़ के पार

टॉप लूजर्स
Adani Ent और Adani Ports: दोनों में 2% की गिरावट

BHEL: उम्मीद के उलट घाटा, शेयर 5% टूटा

Trent: भले ही मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे, लेकिन स्टॉक 1% गिरा

सेक्टोरल परफॉर्मेंस:
IT, मेटल और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी

फार्मा और कैपिटल गुड्स स्टॉक्स ने भी अच्छी तेजी दिखाई

बैंकिंग और एफएमसीजी में हल्की खरीदारी देखी गई

निवेशकों के लिए संकेत
बाजार में वोलैटिलिटी अभी भी बनी हुई है, लेकिन पुतिन-ट्रंप डिप्लोमैसी की उम्मीदों और विदेशी निवेश के संकेतों से बाजार ने बड़ी गिरावट से फिलहाल उबरने की कोशिश की है. आगे की चाल अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी और घरेलू कॉर्पोरेट नतीजों पर निर्भर करेगी.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.