Stocks to Watch: इन 10 स्टॉक्स में आज होगा एक्शन, दिखेगा खबरों का असर
Stocks to Watch: इन 10 स्टॉक्स में आज होगा एक्शन, दिखेगा खबरों का असर
गुरुवार के कारोबार में कई स्टॉक्स पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. बाजार बंद होने के बाद हीरो मोटोकॉर्प, ट्रेंट, बीएचईएल, जिंदल स्टेनलेस, जीएनएफसी सहित कई कंपनियों के नतीजे आए हैं. वहीं जोमैटो में ब्लॉक डील से जुड़ी खबर है.
Trent Ltd. ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Q1 में 8.5% की बढ़त के साथ 424.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. आय 19% बढ़कर 4,883 करोड़ रुपये और EBITDA 38% बढ़कर 848 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन भी सुधरकर 17.3% पर पहुंचा.
Zomato को लेकर हमारे सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कंपनी में 5,375 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है, जिसमें Alibaba 18.8 करोड़ शेयर बेच सकता है. डील के लिए फ्लोर प्राइस 285 रुपये प्रति शेयर हो सकता है और Morgan Stanley ब्रोकर की भूमिका निभाएगा.
GNFC के Q1 में प्रदर्शन कमजोर रहा. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 118 करोड़ रुपये से घटकर 83 करोड़ रुपये, आय 2,021 करोड़ रुपये से घटकर 1,601 करोड़ रुपये और EBITDA 153 करोड़ रुपये से गिरकर 31 करोड़ रुपये रह गया. EBITDA मार्जिन भी घटकर 1.9% हो गया.
Lumax Industries ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 34.2 करोड़ से बढ़कर 36.2 करोड़ रुपये का मुनाफा और 765.8 करोड़ से बढ़कर 922.5 करोड़ रुपये की आय दर्ज की. EBITDA 120 करोड़ से बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन बढ़त के साथ 18.2% तक पहुंच गया.
HUDCO का Q1 मुनाफा 558 करोड़ से बढ़कर 630 करोड़ रुपये हो गया, जबकि NII 724.7 करोड़ से बढ़कर 961 करोड़ रुपये पहुंचा. कंपनी ने 1.5 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
VIP Indusries Q1: पहली तिमाही में मुनाफे से घाटे में आई कंपनी. पिछले साल के 3.7 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 17 करोड़ रुपये का घाटा, आय 639 करोड़ रुपये से घटकर 561.4 करोड़ रुपये.
BHEL का पहली तिमाही में घाटा पिछले साल के मुकाबले 213 करोड़ से बढ़कर 455 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आय 5,485 करोड़ से मामूली बढ़कर 5,487 करोड़ रुपये रही.
Kirloskar Oil Engines का शुद्ध लाभ 11% घटकर 141.8 करोड़ रुपये रहा, हालांकि आय 8.1% बढ़कर 1,763.8 करोड़ रुपये हो गया EBITDA में मामूली 0.4% की वृद्धि रही और मार्जिन घटकर 18.5% रह गया.
IRCON International Q1: पिछले साल के मुकाबले कंपनी का कंसो मुनाफा 224 करोड़ रुपये से घटकर 164.5 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंसो आय 2,287 करोड़ रुपये से घटकर 1,786 करोड़ रुपये रही है. EBITDA 251 करोड़ रुपये से घटकर 200 करोड़ रुपये रहा है वहीं मार्जिन 11% से बढ़कर 11.2% रहा है
Jindal Stainless ने 714.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो 10.2% की साल-दर-साल वृद्धि है. आय 10,207 करोड़ रुपये और EBITDA 1,309.6 करोड़ रुपये रही. मार्जिन 12.8% पर स्थिर रहा
Blue Star के नतीजे कमजोर रहे. कंपनी का शुद्ध लाभ 28.5% घटकर 121 करोड़ रुपये, जबकि आय 4.1% बढ़कर 2,982 करोड़ रुपये और EBITDA 16% घटकर ₹200 करोड़ रहा. मार्जिन गिरकर 6.7% हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

Post a Comment